11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीजी के बेटे ने खुद मारी थी गोली, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

रांची : एडीजी जैप तदाशा मिश्रा के बेटे अत्येंद्र अवनेश मिश्रा की गोली लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने एफएसएल से रिपोर्ट हासिल कर ली है. पुलिस के अनुसार रिपोर्ट देखने के बाद यह स्पष्ट है कि अत्येंद्र ने अपनी छाती पर खुद ही गोली चलायी थी. क्योंकि रिपोर्ट में अत्येंद्र मिश्रा […]

रांची : एडीजी जैप तदाशा मिश्रा के बेटे अत्येंद्र अवनेश मिश्रा की गोली लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने एफएसएल से रिपोर्ट हासिल कर ली है. पुलिस के अनुसार रिपोर्ट देखने के बाद यह स्पष्ट है कि अत्येंद्र ने अपनी छाती पर खुद ही गोली चलायी थी.

क्योंकि रिपोर्ट में अत्येंद्र मिश्रा के हाथ के धोवन अर्थात हैंडवॉश पाये गये हैं. इससे स्पष्ट है कि गोली अत्येंद्र मिश्रा के हाथ से ही चली थी.
हालांकि यह गोली उसने खुद से आत्महत्या की नीयत से चलायी थी या किसी दुर्घटना की वजह से गोली चल गयी थी, यह अभी तक पुलिस के लिए स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसलिए इस बिंदु पर पुलिस की जांच जारी है. वहीं, एफएसएल की रिपोर्ट में बॉडीगार्ड या किसी अन्य के हैंडवॉश नहीं पाये गये हैं.
कैसे हुई थी घटना: उल्लेखनीय है कि अत्येंद्र अवनेश मिश्रा की मौत 28 दिसंबर 2018 को छाती में गोली लगने से हो गयी थी. घटना के दौरान वह महिलौंग स्थित अपने आवास से एयरपोर्ट जाने के लिए कार से निकला था. उसे विमान से बेंगलुरू जाना था. उसके साथ एक बॉडीगार्ड और चालक भी था.
गोली लगने के बाद तदाशा मिश्रा के बॉडीगार्ड और चालक उसके बचे होने की आस में उसे लेकर मेडिका अस्पताल पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों ने आरंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. मामले में बॉडीगार्ड दिलीप कुमार सिन्हा और चालक का बयान लिया गया था.
उस वक्त बॉडीगार्ड ने बताया था कि अत्येंद्र कार की पिछले सीट पर बैठा हुआ था और मोबाइल पर हथियार का फोटो देख रहा था. इसी दौरान उसने आगे की सीट पर बैठे बॉडीगार्ड दिलीप कुमार सिन्हा से पिस्टल देखने के लिया.
बॉडीगार्ड ने पिस्टल से मैगजीन निकाल कर पिस्टल अत्येंद्र को दे दिया. इसके बाद अत्येंद्र ने बॉडीगार्ड से मैगजीन भी ले लिया. मैगजीन में गोली लोड थी. उसने पिस्टल में मैगजीन लोड कर लिया और एयरपोर्ट रोड में चलती कार में खुद से छाती में पिस्टल सटाकर गोली मार ली थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.
बॉडीगार्ड को कर दिया गया था निलंबित
मामले में बॉडीगार्ड द्वारा लापरवाही की बात सामने पर एसएसपी ने उसे निलंबित भी कर दिया था. साथ ही घटना के बाद जब्त पिस्टल और कार की जांच एफएसएल से करायी गयी थी.
जांच के दौरान सीट में फंसी गोली का पिलेट मिला था. खून के धब्बे भी एकत्र किये गये थे. साथ ही मृतक, बॉडीगार्ड और चालक के हाथ का धोवन लेकर जांच के लिए एफएसएल के पास भेजा गया था.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना
रांची. कोकर एचबी राेड स्थित गंगा स्टोर्स के समीप रहनेवाले रंजीत कुमार अग्रवाल के घर में शुक्रवार की सुबह नौ बजे चोरी हो गयी. चोरी एक महिला ने की़ वह लैपटॉप, पर्स( जिसमें एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व दो सौ रुपये थे) ले गयी़ लैपटॉप व पर्स रंजीत अग्रवाल के पुत्र ऋषभ राज का था़ ऋषभ ने इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
महिला द्वारा चाेरी को अंजाम देने का पूरा कारनामा सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है़ ऋषभ ने सीसीटीवी कैमरा का फुटेज सदर थाना की पुलिस को दिया है़ उसमें दिख रहा है कि सुबह 8:49 बजे एक महिला घर में घुसी है आैर 9:10 बजे घटना को अंजाम देकर बाहर निकल गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें