JVM श्यामली की श्वेता सुमन को UPSC की परीक्षा में तीसरे प्रयास में मिली सफलता, योगा का रखती हैं शौक

रांची : रांची की श्वेता सुमन को यूपीएससी की परीक्षा में 264वां रैंक मिला है. उनकी इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके पिता अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मैं बेटी की इस सफलता से खुश हूं. मैं एक छोटी सी कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाता हूं और मेरी बेटी ने अपनी सफलता से हमें गौरवान्वित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 12:45 PM

रांची : रांची की श्वेता सुमन को यूपीएससी की परीक्षा में 264वां रैंक मिला है. उनकी इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके पिता अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मैं बेटी की इस सफलता से खुश हूं. मैं एक छोटी सी कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाता हूं और मेरी बेटी ने अपनी सफलता से हमें गौरवान्वित किया है.

श्वेता सुमन से फिलहाल बात नहीं हो पायी, क्योंकि वे अभी नोयडा में हैं, लेकिन उनकी मां और पिताजी ने बताया कि श्वेता की स्कूलिंग रांची के सेक्रेट हर्ट स्कूल से हुई है. रांची के ही जवाहर विद्या मंदिर से श्वेता ने 12वीं की परीक्षा पास की. उसके बाद उन्होंने बिट्‌स पिलानी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उसके बाद बैंगलोर में उन्होंने एक कंपनी में काम करना शुरू किया. फिर उन्होंने नोयडा की एक कंपनी ज्वाइंन की.

श्वेता के पिता अवधेश सिंह ने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस में आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाहती थीं, उन्हें मौका भी मिला था, लेकिन हमलोगों को ऐसा लगा कि बच्ची इतनी दूर कैसे जाकर रहेगी तो हमने उसे जाने नहीं दिया, इससे वह थोड़ी नाराज भी हुई, लेकिन फिर उसने सिविल सर्विस की पढ़ाई शुरू कर दी. यह उसका तीसरा प्रयास था जिसमें श्वेता को सफलता मिली.

श्वेता के पिता ने बताया कि उन्हें योगा करने का शौक है,साथ ही वह पढ़ने में भी बहुत रुचि लेती हैं. तीन भाई-बहनों में श्वेता दूसरे नंबर पर हैं. वे काफी लगनशील और होनहार हैं. श्वेता के माता-पिता रांची के एचईसी कॉलोनी में रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version