रांची : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रेडियो धूम 104.8 एफएम व मां रामप्यारी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मोरहाबादी मैदान में किया गया है. शिविर सुबह छह बजे से शुरू होगा, जिसमें नि:शुल्क ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच की जायेगी.
मरीजों की जांच अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा की जायेगा. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अपूर्व, इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ शिवास्मि नागल, फिजिसियन डॉ राजीव रंजन लाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ श्रुति साहू व डेंटल अमरजीत सिंह परामर्श देंगे. लोगों से शिविर में शामिल होने की अपील की गयी है.