अनगड़ा :गेतलसूद डैम में गंगा पूजन व महाआरती का आयोजन

हिंदू नववर्ष पर प्रखंडों में हुए कार्यक्रम अनगड़ा : हिंदू नववर्ष के मौके पर गेतलसूद डैम में गंगा पूजन सह महाआरती का आयोजन किया गया. अनुष्ठान बटेश्वर गोस्वामी व दिगंबर गोस्वामी ने संपन्न कराया. प्रसाद वितरण के पश्चात सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने साइकिल से नगर भ्रमण कर नववर्ष का उत्सव मनाया. इन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 5:29 AM
हिंदू नववर्ष पर प्रखंडों में हुए कार्यक्रम
अनगड़ा : हिंदू नववर्ष के मौके पर गेतलसूद डैम में गंगा पूजन सह महाआरती का आयोजन किया गया. अनुष्ठान बटेश्वर गोस्वामी व दिगंबर गोस्वामी ने संपन्न कराया. प्रसाद वितरण के पश्चात सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने साइकिल से नगर भ्रमण कर नववर्ष का उत्सव मनाया. इन्हें झंडा दिखा कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जाकिर खान व जिला 20 सूत्री सदस्य शंकर बैठा ने रवाना किया. .
रातू. विहिप व महावीर मंडल काठीटांड़ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. विहिप कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज फहरा कर मिठाई बांटी. इससे पूर्व क्षेत्र के मंदिरों में दीप प्रज्वलित की गयी. केशव नगर विकास समिति द्वारा भगवा ध्वज फहराया गया. मौके पर आरएसएस के अजीत कुमार वर्मा, सुबोध साहू, अभिषेक कुमार, पंकज दुबे, मिथलेश दुबे, बीरू सिंह, रामा साहू व सूरज साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
बुढ़मू. ठाकुरगांव बाजारटांड़ शिव मंदिर में भजन-कीर्तन के उपरांत शोभायात्रा निकाली गयी. इसके बाद अभियान चलाकर लोगों से समाज व संस्कृति बचाने का आह्वान किया गया. मौके पर पवन, उमेश वैद्य, लाल उत्पल नाथ शाहदेव, बिंटु शाहदेव, जयकुमार कुशवाहा, बुल्लू जायसवाल व अन्य उपस्थित थे.
पिस्कानगड़ी. आरएसएस नगड़ी खंड ने स्वर्णरेखा के उदगम स्थल रानी चुआं में हिंदू नववर्ष उत्सव मनाया. मौके पर स्वयंसेवकों ने विजय मंत्र का जाप किया. संघ की विचारधारा आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. इधर नगड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में आरएसएस नगर प्रखंड मानस प्रचार मंडल द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version