22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें संजय सेठ को रांची से मिला टिकट, चतरा से सुनील और कोडरमा से अन्नपूर्णा प्रत्याशी, टिकट कटने के बाद रवींद्र ने कहा..

सुनील सिंह केंद्रीय नेतृत्व को मनाने में हुए सफल रांची : भाजपा ने रांची से संजय सेठ, कोडरमा से राजद छोड़ कर आयी अन्नपूर्णा देवी और चतरा से वर्तमान सांसद सुनील सिंह को प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री सह भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने सूची जारी की है. पिछले […]

सुनील सिंह केंद्रीय नेतृत्व को मनाने में हुए सफल
रांची : भाजपा ने रांची से संजय सेठ, कोडरमा से राजद छोड़ कर आयी अन्नपूर्णा देवी और चतरा से वर्तमान सांसद सुनील सिंह को प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री सह भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने सूची जारी की है. पिछले 10 दिनों से अधिक समय से टिकट को लेकर संशय बरकरार था. रिपोर्ट कार्ड खराब होने के बावजूद चतरा सांसद सुनील सिंह केंद्रीय नेतृत्व को मनाने में सफल हुए.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह व लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय ने 25 मार्च को सूची सौंप दी थी. इसके लगभग 12 दिन बाद केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगायी.
चार सीटिंग सांसदों का कटा टिकट
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा के 12 सांसद हैं. इनमें चार सीटिंग सांसदों का टिकट कट गया है. खूंटी से कड़िया मुंडा की जगह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को टिकट दिया गया है. गिरिडीह सीट गठबंधन में आजसू के खाते में जाने के कारण सीटिंग सांसद रवींद्र पांडेय का टिकट कट गया है. गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी को आजसू ने टिकट दिया है. इधर, भाजपा ने रांची के सांसद रामटहल चौधरी का भी टिकट काटा है. रांची से संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं, कोडरमा से मौजूदा सांसद रवींद्र राय की जगह अन्नपूर्णा देवी को टिकट दिया गया है. पार्टी ने आठ सीटिंग सांसदों पर भरोसा जताया है. इसमें गोड्डा से निशिकांत दुबे, धनबाद से पीएन सिंह, हजारीबाग से जयंत सिन्हा, जमशेदपुर से विद्युतवरण महतो, सिंहभूम से लक्ष्मण गिलुवा, चतरा से सुनील सिंह, पलामू से वीडी राम, लोहरदगा से सुदर्शन भगत शामिल हैं.
जानिए सुनील सिंह और अन्नपूर्णा देवी को : सुनील सिंह फिलहाल चतरा सांसद हैं. वर्तमान में भाजपा प्रदेश कमेटी के महासचिव का दायित्व भी संभाल रहे हैं. वे पिछले दो टर्म से प्रदेश कमेटी में रह कर संगठन का काम देख रहे हैं. वर्ष 2014 की लोकसभा चुनाव में पार्टी ने इन्हें पहली बार चतरा से उम्मीदवार बनाया था.
अन्नपूर्णा देवी पिछले ढाई दशक से राजद से जुड़ी हुई थीं. फिलहाल राजद के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व निभा रही थीं. वह राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
झारखंड विधानसभा में राजद विधायक दल की नेता और बिहार व झारखंड में मंत्री रह चुकी हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की चंद करीबी नेताओं में एक मानी जानेवाली अन्नपूर्णा देवी अपने पति रमेश यादव के निधन के बाद राजनीति में आयी थीं. कोडरमा से वह चार बार विधायक रह चुकी हैं. 25 मार्च को अन्नपूर्णा देवी ने दिल्ली में भाजपा का दामन थामा था.
काफी जिच के बाद भाजपा ने घोषित किया तीन सीटों पर प्रत्याशी
कार्यकर्ता को पार्टी ने दिया सम्मान : संजय सेठ
रांची से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि मैं वर्ष 1980 में बालिका विद्यालय में बूथ अध्यक्ष के रूप में काम किया था. पार्टी ने बूथ में बैठने वाले कार्यकर्ता को सम्मान दिया है. मैं रांची की जनता की आवाज बनूंगा.
रांची लोकसभा में पड़ने वाले सभी विधानसभा में कार्यालय होगा. मैं एटीएम की तरह काम करूंगा. क्षेत्र की जनता को समस्याओं के निराकरण के लिए रांची आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मैं खुद जनता के पास जाऊंगा. उनके लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा.
जानिए संजय सेठ को
संजय सेठ वर्तमान में झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष हैं. श्री सेठ पिछले चार दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. इनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत डीएवी कॉलेज, कानपुर से 1976 में हुई थी.
इन्होंने पहली बार विद्यार्थी परिषद से छात्र संघ का चुनाव जीता था. श्री सेठ भाजयुमो रांची व भाजपा रांची महानगर के अध्यक्ष के अलावा कई पदों पर काम कर चुके हैं. श्री सेठ प्रदेश भाजपा प्र‌वक्ता, आजीवन सहयोग निधि सह संयोजक व लोकसभा प्रभारी का दायित्व भी संभाल चुके हैं.
पार्टी नेतृत्व और जनता का आभारी हूं : सुनील सिंह
चतरा से सांसद सुनील कुमार सिंह दोबारा टिकट लेने में सफल हो गये. दिल्ली से रांची पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता पर दोबारा भरोसा किया है, इसके लिए मैं नेतृत्व का आभारी हूं. साथ ही तमाम कार्यकर्ता और चतरा की जनता का भी आभारी हूं, जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा बनाये रखा. नेतृत्व ने जो भरोसा किया है, उसे चतरा के भाजपा कार्यकर्ता और जनता मिलकर सफल बनायेंगे. सारे कार्यकर्ता जी-जान से जुटकर इस सीट को हासिल करेंगे.
पीएम के विजन के साथ करुंगी प्रचार : अन्नपूर्णा
कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे टिकट देकर आधी आबादी को सम्मान दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन व उनके द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को लेकर जनता के बीच जायेंगे. अधिक से अधिक लोगों के बीच जाकर भाजपा की नीतियों व कार्यों को सामने रखना लक्ष्य होगा. प्रधानमंत्री का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए भाजपा के पुराने नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बैठाकर काम किया जायेगा.
सही समय पर सही निर्णय लेती है भाजपा : रघुवर
चतरा, कोडरमा व रांची से प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा सही समय पर सही निर्णय लेती है. उन्होंने तीनों प्रत्याशियों को शुभकामना दी.
कहा कि भाजपा में वंशवाद व परिवारवाद की राजनीति नहीं चलती है. झारखंड की 14 सीटों पर राजग की जीत होगी. इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ पार्टी कार्यकर्ता लग गये हैं. जनता भाजपा के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर आमजनों का भरोसा है.
रामटहल निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव 17 को नामांकन दाखिल करेंगे
टिकट कटने पर रांची के निवर्तमान सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि हम तो शुरू से कह रहे हैं कि निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने हमको रिजेक्ट किया है, पर जनता ने रिजेक्ट नहीं किया है.
जनता ने ही सेलेक्ट किया था और आगे भी जनता ही सेलेक्ट करेगी. उन्होंने फिर कहा कि निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. 17 अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके पूर्व 10 अप्रैल को वह प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी विधिवत घोषणा करेंगे.
32 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी : उनके करीबियों ने बताया कि श्री चौधरी चुनाव की तैयारी पूरी कर चुके हैं. दिल्ली में झंडा और बैनर का आॅर्डर दिया जा चुका है. आनेवाले झारखंड विधानसभा के चुनाव में श्री चौधरी 32 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे. ये वो सीट है, जो कुर्मी बाहुल्य है.
जिन्हें मौका दिया गया है, उन्हें बधाई : रवींद्र राय
कोडरमा सांसद रवींद्र राय ने टिकट कटने पर फेसबुक पर प्रतिक्रिया पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है कि 2014 में पार्टी ने मौका दिया था. कोडरमा की जनता ने आशीर्वाद दिया. पांच वर्ष तक सेवा की कोशिश की. इस बार जिन्हें मुझसे अधिक योग्य, सक्षम, समर्पित, निष्ठावान समझ मौका दिया है, उन्हें मेरी बधाई. नेतृत्व के प्रति आभार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें