11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रकृति पर्व सरहुल आज, दोपहर 1:00 बजे से मेन रोड में नहीं आ सकेंगे वाहन, ड्रोन कैमरे से की जायेगी जुलूस की निगरानी

प्रकृति पर्व सरहुल आज है. यह पर्व हर साल चैत माह की तृतीया को मनाया जाता है. सरहुल पर्व की पूर्व संध्या पर राजधानी में विभिन्न आदिवासी छात्रावास व संगठनों के युवाओं ने आदिवासी पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया़ लाल पाड़ की साड़ी, खोंगसो, जुड़ा, पैड़ी व अन्य आभूषणों से सजी लड़कियां और पगड़ी, धोती, […]

प्रकृति पर्व सरहुल आज है. यह पर्व हर साल चैत माह की तृतीया को मनाया जाता है. सरहुल पर्व की पूर्व संध्या पर राजधानी में विभिन्न आदिवासी छात्रावास व संगठनों के युवाओं ने आदिवासी पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया़ लाल पाड़ की साड़ी, खोंगसो, जुड़ा, पैड़ी व अन्य आभूषणों से सजी लड़कियां और पगड़ी, धोती, गंजी पहने लड़कों ने ‘बुरु से बुरु रे मानि दो, बेड़ा रे राई…’, ‘एेंदेर पुंपन मेझेर की पेलो..’ व अन्य गीतों पर नृत्य पेश किये़

सरहुल के दौरान शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने की तैयारियां पूरी

रांची : सरहुल त्योहार के दौरान राजधानी में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देशों के अनुसार रांची पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी और जवान अपने-अपने मोर्चे पर पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे. गौरतलब है कि सरहुल के मौके पर निकलने वाले जुलूस में बड़ी शामिल में लोग शामिल होते हैं.

इसके मद्देनजर राजधानी में प्रवेश करनेवाले सभी बाहरी मार्गों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. सरहुल शोभायात्रा के दौरान शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध है. वहीं, शहर में यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है. जुलूस के दौरान कई सड़कों से वाहनों का रूट डायवर्ट भी किया जायेगा.

विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक दोपहर एक बजे से मेन रोड में सभी प्रकार के निजी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. इसके अलावा एसएसपी आवास से रेडियम चौक, कचहरी के समीप स्टेट बैंक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, रतन पीपी, सुजाता चौक और मुंडा चौक से सिरमटोली सरना स्थल तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

सर्कुलर रोड से आनेवाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच पायेंगे. वहीं, राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज और सुजाता चौक की ओर से वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. कांटाटोली से बहूबाजार की ओर जानेवाले वाहनों का परिचालन बहूबाजार तक ही होगा. वहां से वाहन चुटिया थाना मार्ग होते हुए आगे जा सकेंगे. बहूबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली चौक सरना स्थल तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

राजधानी में प्रवेश करनेवाले सभी बाहरी मार्गों पर लगाये गये हैं ड्रॉप गेट, शोभायात्रा के दौरान भारी वाहनों की रहेगी नो इंट्री

रांची पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान रहेंगे मुस्तैद, पुलिस पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेट की भी हुई तैनाती

ड्रोन कैमरों के अलावा शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी की जायेगी जुलूस की निगरानी

जगह-जगह लगे हैं ड्रॉप गेट, कई महत्वपूर्ण सड़कों पर चलनेवाले वाहनों को दूसरे रूट में किया जायेगा डायवर्ट

सादे लिबास में भी तैनात किये जायेंगे पुलिसकर्मी

शहर की सुरक्षा व्यवस्था में 1000 से अधिक जवानों के अलावा पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. जुलूस में विधि-व्यवस्था की निगरानी ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों के जरिये की जायेगी. असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए अलग से सादे लिबास में वाॅचर तैनात किये जायेंगे. इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट रहते हुए गश्ती पर रहने का निर्देश दिया गया है. विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर संबंध पुलिस पदाधिकारी मामले की तत्काल जानकारी अपने सीनियर पुलिस अधिकारियों को देंगे और विधि पूर्वक कार्रवाई करेंगे.

बिजली विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 1:00 बजे से एहतियात के तौर पर शहर के विभिन्न हिस्सों की बिजली काटी जायेगी. बिजली की कटौती सरहुल शोभायात्रा की समाप्ति तक रहेगी.

सरहुल शोभायात्रा के दौरान ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान

– कचहरी चौक से शहीद चौक वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. कचहरी चौक पर बनाया गया है ड्रॉप गेट – रांची नगर निगम कार्यालय की ओर जानेवाले मार्ग में आयुक्त कार्यालय के समीप लगाया गया है ड्रॉप गेट

– शहीद चौक से अपर बाजार वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. शहीद चौक के पास बनाया गया है ड्रॉप गेट – अलबर्ट एक्का चौक से चडरी जाने तालाब वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित. इस मार्ग में भी बना है ड्रॉप गेट – सर्जना चौक से पुरुलिया रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. सर्जना चौक पर बनाया गया है ड्रॉप गेट – विष्णु सिनेमा गली, राधेश्याम रोड, बुधिया गली, लालजी हिरजी रोड, एसएन गांगुली रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित – चर्च रोड पर काली मंदिर के पास ड्रॉप गेट होगा. मेन रोड की ओर से इस मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा – लेक रोड, तिवारी टैंक रोड पर बनाया गया है ड्रॉप गेट. इस मार्ग में वाहनों का प्रवेश मेन रोड से नहीं होगा

– रतन पीपी के पास कर्बला चौक वाली सड़क पर बनाया गया है ड्रॉप गेट. मेन रोड से इस मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित – पटेल चौक और बहूबाजार के पास लगाया गया है ड्रॉप गेट. सुजाता चौक से पीपी कंपाउंड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित – राजेंद्र चौक के समीप हाइकोर्ट जानेवाले मार्ग में ड्रॉप गेट बनाया गया है. इस मार्ग में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें