लोकसभा चुनाव : 10 सीटिंग सांसद मैदान में, पांच विधायक भी आजमा रहे भाग्य
सतीश कुमार प्रत्याशियों के लिए जमीन बचाने और जमीन बनाने की चुनौती रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधि तेज हो गयी है. एनडीए ने राज्य की सभी 14 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यूपीए में अभी भी तीन सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस के खाते में गयी […]
सतीश कुमार
प्रत्याशियों के लिए जमीन बचाने और जमीन बनाने की चुनौती
रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधि तेज हो गयी है. एनडीए ने राज्य की सभी 14 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यूपीए में अभी भी तीन सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस के खाते में गयी धनबाद, खूंटी व हजारीबाग सीट पर उम्मीदवार चयन को लेकर मंथन जारी है. इस बार 10 दिग्गज सांसद फिर से जमीन बचाने के लिए चुनाव में भिड़ने को लेकर तैयार हैं. वहीं पांच विधायक विधायिकी से प्रमोशन के लिए भाग्य अाजमा अाजमायेंगे.
भाजपा ने आठ सीटिंग सांसदों पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं चार सिटिंग सांसदों का टिकट कट गया है. इसमें गिरिडीह से रवींद्र पांडेय, रांची से रामटहल चौधरी, कोडरमा से रवींद्र राय और खूंटी से कड़िया मुंडा का नाम शामिल है.
इस बार चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव मैदान में दो नये चेहरे उतारे गये हैं. इसमें रांची से संजय सेठ व कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी शामिल हैं. संजय सेठ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. वहीं राजद की तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी राजद छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई हैं. यूपीए में एक बार फिर से सांसद शिबू सोरेन दुमका से चुनाव मैदान में हैं. वहीं राजमहल से सांसद विजय हांसदा को झामुमो ने फिर से उतारा है. एनडीए फोल्डर में आजसू के खाते में गयी गिरिडीह सीट पर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
इनके अलावा यूपीए फोल्डर में चार विधायकों को लोकसभा में उतारा गया है. इसमें कांग्रेस ने मनोज यादव को चतरा से और गीता कोड़ा को सिंहभूम से चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं झामुमो ने विधायक जगन्नाथ महतो को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. झाविमो ने विधायक प्रदीप यादव को गोड्डा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. इनके अलावा भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को खूंटी और झाविमो ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को कोडरमा से प्रत्याशी बनाया है. राजद ने पलामू से घूरन राम को खड़ा किया है.
इसके अलावा राजद ने चतरा से सुभाष यादव को मैदान में उतारा है. इस सीट पर यूपीए फोल्डर में कांग्रेस की सीट से भी प्रत्याशी खड़ा किया गया है. इसकी वजह से यहां फ्रेडली फाइट होने की संभावना बन रही है. हालांकि 12 अप्रैल को नामांकन वापसी की तिथि तय है. भाजपा ने राजमहल व दुमका सीट से कई बार चुनाव लड़ चुके सुनील सोरेन व हेमलाल मुर्मू पर दांव लगाया है.
सांसद जो फिर लड़ रहे हैं चुनाव
नाम लोकसभा पार्टी
लोहरदगा सुदर्शन भगत भाजपा
पलामू वीडी राम भाजपा
चतरा सुनील सिंह भाजपा
सिंहभूम लक्ष्मण गिलुवा भाजपा
जमशेदपुर विद्युत वरण महतो भाजपा
गोड्डा निशिकांत दूबे भाजपा
हजारीबाग जयंत सिन्हा भाजपा
धनबाद पीएन सिंह भाजपा
दुमका शिबू सोरेन झामुमो
राजमहल विजय हांसदा झामुमो
पांच विधायक जो हैं चुनाव मैदान में
चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह आजसू
मनोज यादव चतरा कांग्रेस
गीता कोड़ा सिंहभूम कांग्रेस
प्रदीप यादव गोड्डा झाविमो
जगन्नाथ महतो गिरिडीह झामुमो