रांची : आठ माह से डॉक्टर को वेतन नहीं, सचिव ने दिया भुगतान का आदेश

रांची : साहेबगंज के बड़हरवा सीएचसी में पदस्थापित दंत चिकित्सक डॉ ऋषभ देव को पिछले आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. 30 अगस्त 2018 को उन्हें जेपीएससी के माध्यम से चिकित्सक नियुक्त किया गया था. तब से लेकर अब तक उन्हें वेतन नहीं मिला है. इसके बाद चिकित्सक ने स्वास्थ्य सचिव डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 12:39 AM
रांची : साहेबगंज के बड़हरवा सीएचसी में पदस्थापित दंत चिकित्सक डॉ ऋषभ देव को पिछले आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है.
30 अगस्त 2018 को उन्हें जेपीएससी के माध्यम से चिकित्सक नियुक्त किया गया था. तब से लेकर अब तक उन्हें वेतन नहीं मिला है. इसके बाद चिकित्सक ने स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को पत्र लिखा.
उन्होंने लिखा कि जेपीएससी के माध्यम से उनकी नियमित नियुक्ति हुई है, पर उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. कई जगह पत्र लिखा, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सचिव से चिकित्सक ने वेतन रिलीज करने की गुहार लगायी है. चिकित्सक के पत्र के आधार पर सचिव ने साहेबगंज के सिविल सर्जन को अविलंब वेतन भुगतान का निर्देश दिया है. साथ ही भुगतान के लिए की गयी कार्रवाई से अवगत करने का भी निर्देश दिया.