पहले चरण के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन
रांची : राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है. दिन के तीन बजे तक नामांकन स्वीकार किये जायेंगे. उसके बाद चुनाव लड़ने के लिए परचा नहीं भरा जा सकेगा. 10 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है. पहले चरण की तीन सीटों […]
रांची : राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है. दिन के तीन बजे तक नामांकन स्वीकार किये जायेंगे. उसके बाद चुनाव लड़ने के लिए परचा नहीं भरा जा सकेगा. 10 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है.
पहले चरण की तीन सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. चतरा, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए अब तक कुल 30 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. वहीं, इन तीनों सीटों के लिए कुल 80 नामांकन पत्र अब तक बेचे गये हैं. चतरा सीट के लिए 15 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.
यहां से 41 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है. लोहरदगा सीट के लिए पांच दिनों में छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है और 17 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है. वहीं, पलामू लोकसभा सीट के लिए अब तक कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि, 22 नामांकन पत्र बिक चुके हैं.