भाजपा के संकल्प पत्र में नये भारत और नये झारखंड की परिकल्पना : रघुवर दास
भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के बाद बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास राम मंदिर बनाने को लेकर भी प्रतिबद्धता जाहिर की गयी है रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा की ओर से जारी संकल्प पत्र में नये भारत व नये झारखंड की परिकल्पना की गयी है. भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार […]
भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के बाद बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास
राम मंदिर बनाने को लेकर भी प्रतिबद्धता जाहिर की गयी है
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा की ओर से जारी संकल्प पत्र में नये भारत व नये झारखंड की परिकल्पना की गयी है. भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में गरीबों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया.
किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना जारी रहेगी. 60 वर्ष पूरा करने वाले सीमांत किसानों को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. छोटे दुकानदारों को भी पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा.
भाजपा कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री दास ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में राम मंदिर बनाने को लेकर भी प्रतिबद्धता जाहिर की गयी है. हर गरीब को गैस सिलिंडर देने, जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 (ए) को समाप्त करने का संकल्प लिया गया है.
वहीं देश में कॉमन सिविल कोड लागू करने, तीन तलाक कानून को पास कराने, कृषि में ग्रामीण क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश, 2022 तक सभी गरीब को आवास देने, 2024 तक पाइप लाइन से पेयजल की आपूर्ति कराने, देश में सात स्वतंत्रता सेनानियों का संग्रहालय स्थापित करने, शिक्षा के क्षेत्र में 200 केंद्रीय विद्यालय व विश्वविद्यालय व घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए संसद से कानून बनाने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की गयी है.
भाजपा की ओर से पिछले चुनाव में जारी किये गये सभी वायदों को अमलीजामा पहनाया गया है. भाजपा सिर्फ वायदे नहीं, काम करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड से घुसपैठियों को बाहर करने के लिए केंद्र सरकार से पत्राचार किया गया है. घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजा जायेगा.
सरकार बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती
यह पूछे जाने पर भाजपा की ओर से लगातार सोरेन परिवार पर एसी-एसटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदने का आरोप लगाया जाता रहा है.
आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. इस पर श्री दास ने कहा कि सरकार बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती है. कानून व विधिसम्मत काम होगा. आज यह छिपा हुआ नहीं है कि सोरेन परिवार के पास दुमका, बोकारो, रांची में कितनी संपत्ति है. झामुमो ने सबसे ज्यादा आदिवासियों का शोषण किया है. अब समाज जागृत हो चुका है. एनडीए झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा भी मौजूद थे.
कांग्रेस ने गरीबों के साथ किया विश्वासघात
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक देश में राज किया. इंदिरा गांधी ने गरीबी भगाओ का नारा दिया, लेकिन अमीरों को पाला गया. गरीबों के साथ विश्वासघात किया गया.
खुद कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र से गरीबों के लिए एक रुपया भेजा जाता है, तो उसके पास सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है. उन्होंने कहा कि राजनीति में हल्की भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए. राहुल गांधी को देश व विपक्ष भी ढोने को तैयार नहीं है. इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश व बिहार में स्पष्ट तौर पर देखने को मिल रहा है.