मोदी व शाह के साथ बागी रामटहल भी भाजपा के स्टार प्रचारक, जानें रामटहल ने इसपर क्‍या कहा?

झारखंड में 40 प्रचारकों की सूची जारी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी करेंगे प्रचार रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड के 14 सीटों पर प्रचार के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा कर दी है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा भाजपा के बागी रांची के सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 6:27 AM
an image
झारखंड में 40 प्रचारकों की सूची जारी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी करेंगे प्रचार
रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड के 14 सीटों पर प्रचार के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा कर दी है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा भाजपा के बागी रांची के सांसद रामटहल चौधरी का नाम भी शामिल है. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज के साथ 10 केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनाव प्रचार में उतारा गया है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा मंत्रियों में नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, लुईस मरांडी, रामचंद्र चंद्रवंशी, सरयू राय, नीरा यादव, राज पलिवार व अमर कुमार बाउरी शामिल हैं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मथुरा से सांसद और सिने स्टार हेमा मालिनी भी मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में गोलबंद करते दिखेंगे. केंद्रीय मंत्रियों में रविशंकर प्रसाद, उमा भारती, पीयूष गोयल, जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत व स्मृति ईरानी का नाम भी स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में शुमार है. पूर्व मुख्यमंत्रियों की बात करें, तो मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खूंटी से प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.
इन्हें बनाया गया है स्टार प्रचारक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, भूपेंद्र यादव, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, हेमा मालिनी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, शाहनवाज हुसैन, लक्ष्मण गिलुआ, रघुवर दास, कड़िया मुंडा, अर्जुन मुंडा, सौदान सिंह, मंगल पांडेय, धर्मपाल सिंह, डॉ रविंद्र कुमार राय, रामटहल चौधरी, रविंद्र पांडेय, समीर उरांव, नीलकंठ सिंह मुंडा, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, सीपी सिंह, लुईस मरांडी, रामचंद्र चंद्रवंशी, सरयू राय, नीरा यादव, राज पलिवार, अमर कुमार बाउरी व राकेश प्रसाद.
रांची : लंदफंद काम है, पार्टी में नहीं हूं चुनाव लड़ूंगा : रामटहल
रांची : स्टार प्रचारक बनाये जाने पर रांची के सांसद रामटहल चौधरी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फालतू काम है. हमको लंदफंद काम नहीं करना है. ये जवाबदेही किसी नौजवान को देना चाहिए. हम 75 पार के हैं, चल-फिर नहीं पायेंगे तो प्रचार कैसे करेंगे. मैं पार्टी में नहीं हूं. मैं चुनाव लडूंगा़ मैं हर हाल में निर्दलीय चुनाव लडूंगा. कोई भी मनाने आ जायेगा, तो मानने वाला नहीं हू़ं मैं अपने फैसले पर अडिग हूं. बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा करूंगा. श्री चौधरी ने कहा कि संजय सेठ मिलने आये थे, उनको हमने बधाई दे दी है़
पार्टी से जो भी जिम्मेवारी मिलेगी, निभायेंगे : रवींद्र राय
रांची़ कोडरमा सांसद रवींद्र राय ने कहा है कि मैं भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता हूं और आगे भी रहूंगा. संगठन की ओर से जो भी जिम्मेवारी सौंपी जायेगी, मैं एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह उस जिम्मेवारी को निभाऊंगा.
कोई पार्टी के खिलाफ नहीं है, सिर्फ मतभिन्नता है, दूर हो जायेगा : सीएम
सांसद रामटहल चौधरी व रवींद्र पांडेय के बागी तेवर को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कोई सांसद पार्टी के खिलाफ नहीं है. सिर्फ मतभिन्नता है. यह दूर हो जायेगा. सभी सांसद पार्टी में हैं. भाजपा के सभी नेता व कार्यकर्ता मिल कर झारखंड में एनडीए के 14 सीट पर जीत सुनिश्चित कराने का काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version