पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के सीआरपीएफ जवान का नवजात रांची के रानी अस्पताल में वेंटिलेटर पर
रांची : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के भागलपुर निवासी सीआरपीएफ जवान रतन ठाकुर के नवजात बच्चे को बेहतर इलाज के लिए राजधानी के रानी अस्पताल में भर्ती किया गया है. नवजात बच्चा को वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा है. रानी अस्पताल के संचालक व वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश […]
रांची : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के भागलपुर निवासी सीआरपीएफ जवान रतन ठाकुर के नवजात बच्चे को बेहतर इलाज के लिए राजधानी के रानी अस्पताल में भर्ती किया गया है. नवजात बच्चा को वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा है. रानी अस्पताल के संचालक व वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि बच्चे की स्थिति नाजुक है, लेकिन उसको बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
डॉ राजेश ने बताया कि बच्चा समय से एक माह पहले ही पैदा हो गया है. वहीं, जन्म के समय बच्चा रोया नहीं है, जिसके कारण उसकी समस्या बढ़ गयी है. दिमाग में सूजन भी है. इस वजह से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. शहीद के बच्चे को रानी अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में 50 फीसदी तक छूट देने का फैसला लिया है. अस्पताल का कहना है कि हम चाहते हैं कि बच्चे को बचा लिया जाये, पैसा की चिंता नहीं है. अस्पताल के ट्रस्ट से इलाज के खर्च का हिस्सा वहन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि भागलपुर से हमारे सीनियर डॉ अजय स्वयं अपनी देखरेख में बच्चे को लेकर आये थे. गौरतलब है कि शहीद रतन ठाकुर की पत्नी राजनंदनी देवी ने छह अप्रैल को तड़के पुत्र को जन्म दिया था. आठ माह में प्रसव होने की वजह से नवजात को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. साथ ही उसे कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हैं.