10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रचार के लिए 48 घंटे पूर्व लेनी होगी अनुमति, नामांकन के वक्‍त 3 से अधिक गाडि़यों का इस्‍तेमाल नहीं

रांची : रांची संसदीय क्षेत्र में आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 के नामांकन से पूर्व की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त महिमापत रे एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने मंगलवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव में नामांकन करने वाले व्यक्ति […]

रांची : रांची संसदीय क्षेत्र में आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 के नामांकन से पूर्व की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त महिमापत रे एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने मंगलवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव में नामांकन करने वाले व्यक्ति तीन गाड़ियों और पांच व्यक्तियों से अधिक के साथ नहीं आ सकते.

उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी यदि प्रचार करना चाहता है तो उसके लिए 48 घंटे के पूर्व उसे अनुमति लेना अनिवार्य है. सुविधा एप के माध्यम से भी अनुमति प्राप्त की जा सकती है. इसके लिए नोडल पदाधिकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी हैं और इसके लिए एसडीओ ऑफिस में सिंगल विंडो कार्यरत है.

जुलूस निकालने से पहले अनुमति लेना जरूरी, रूट की भी देनी होगी जानकारी

प्रेस कांफ्रेंस में उपायुक्‍त ने कहा कि नामांकन से पूर्व भी यदि कोई पार्टी द्वारा प्रस्तावित प्रत्याशी जुलूस निकालना चाहते हैं तो उन्हें पूर्व में प्रशासन से इसकी अनुमति लेनी होगी और जुलूस का रूट मैप उपलब्ध कराना होगा ताकि ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सके.

दिन के 11 से 3 बजे तक हो सकेगा नामांकन, वेबसाइट पर अपलोड होगी जानकारी

उपायुक्त ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया दिन के 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी, जिसे उसी दिन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. 13, 14 एवं 17 अप्रैल को राजपत्रित अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं हो सकेगा. राजनीतिक दलों की एवं नामांकन कक्ष की घड़ी के मिलान का कार्य किया जा रहा है. साथ ही नामांकन के दिनों के लिए रांची समाहरणालय में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है ताकि अपने कार्यों के लिए समाहरणालय आने-जाने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो.

लगातार हो रही चेकिंग, अबतक 40 लाख रुपये से अधिक बरामद, 11 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त

उपायुक्त ने बताया कि चुनाव से पूर्व सभी एहतियात बरते जा रहे हैं. अब तक रांची जिले में 40 लाख रुपये से अधिक राशि बरामद की गयी है. 11 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त किये गये हैं और 560 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक लाइसेंस जमा नहीं किये हैं, उन्हें नोटिस दिया जा रहा है. इसके बाद उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया जायेगा.

c-VIGIL पर आए 77 मामले, 23 का हुआ निष्पादन, 16 में FIR दर्ज

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल एप में अब तक 77 मामले आये हैं, जिनका निष्पादन करते हुए 23 मामलों में कार्रवाई हो चुकी है. 16 केस में एफआईआर दर्ज हुई है और 22 जगहों पर पुलिस चेकिंग की जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि रांची पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ भयमुक्त एवं संवैधानिक तरीके से निर्वाचन के लिए संकल्पित है. अबतक लगभग 2500 लोगों पर 107 की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं द्वारा संचालित 21 बूथ के साथ ही रांची संसदीय क्षेत्र में 216 मॉडल बूथ भी बनाये गये हैं. मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम कर रहा है.

6 मई को बड़ी संख्या में मतदान कर बनाएं नया इतिहास

उपायुक्त ने सभी मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं से अपील की है कि रांची कई अच्छी चीजों के लिए जाना जाता है. इसलिए इस बार छह मई को सभी मतदाता मतदान केंद्रों पर जाकर अपना वोट अवश्य दें ताकि हम एक नया इतिहास लिख सकें. मौके पर उपायुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता के साथ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली और सभी से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें