रांची : मुख्य सचिव डीके तिवारी ने मूरी के हिंडालको कंपनी का कास्टिक तालाब टूटने पर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त शुभ्रा वर्मा को कास्टिक तालाब हादसा से संबंधित प्रत्येक पहलुओं पर उच्चस्तरीय जांच करने का आदेश दिया है. मुख्य सचिव ने यह आदेश दिया है कि इस हादसे से संबंधित सभी बिंदुओं पर त्वरित जांच कर प्रतिवेदन राज्य सरकार को समर्पित करें.
साथ ही, मुख्य सचिव ने यह निर्देशित किया है कि इस हादसे से आसपास में रहने वाले आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. जान-माल की क्षति ना हो यह सुनिश्चित किया जाए.
रांची से एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर तत्काल भेजा जा चुका है. रांची जिला प्रशासन एवं अन्य एजेंसियों के द्वारा राहत कार्य प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है. कास्टिक तालाब का मेड़ (बांध) टूटने की सूचना पर रांची से उपायुक्त, एसएसपी और अन्य अधिकारी वहां पहुंच गये हैं. मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. लेकिन अभी तक किसी के दबे होने की जानकारी नहीं है. एनडीआरएफ की टीम खेजबीन में लगी हुई है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुरी घटना पर दुःख जताते हुए मुख्य सचिव को जांच के लिए निर्देशित किया था. साथ ही राहत कार्य में तेजी लाने को कहा है. कहा है कि राहत कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए.