रांची :रामनवमी के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष शाखा ने सभी जिलों को जारी किया अलर्ट

रांची : रामनवमी के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष शाखा ने राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. सुरक्षा से संबंधित कई बिंदुओं पर निर्देश भी दिये हैं. रामनवमी शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या न हो और समय से पूर्व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके, इसके लिए विशेष शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 7:46 AM
रांची : रामनवमी के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष शाखा ने राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. सुरक्षा से संबंधित कई बिंदुओं पर निर्देश भी दिये हैं. रामनवमी शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या न हो और समय से पूर्व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके, इसके लिए विशेष शाखा ने राज्य के विभिन्न जिलों के थाना क्षेत्र में रहने वाले तत्वों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार कर पुलिस को सौंप दिया है.
इसके अलावा शराब और जुए के अड्डे चलाने वाले सहित दूसरे अवैध कारोबार में शामिल लोगों की सूची भी तैयार कर पुलिस को सौंपी गयी है. गिरिडीह, हजारीबाग और जमशेदपुर में विशेष रूप से अलर्ट किया गया है. विशेष शाखा की ओर से पूर्व में दो पक्षों के बीच हुई घटनाओं के बारे भी विस्तार से विवरणी तैयार कर पुलिस को सौंपी गयी है.
विशेष शाखा की ओर से सोशल मीडिया पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया है. रामनवमी शोभायात्रा के पूर्व विभिन्न समुदाय और शांति समिति के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है. इधर, रांची जिला में रामनवमी को लेकर अधिकांश थानों में शांति समिति की बैठक हो चुकी है. विशेष शाखा की ओर से पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है.
राजधानी में रामनवमी शोभायात्रा के संवेदनशील मार्ग
– नगड़ी : नगड़ी बाजार स्थित रांची-गुमला मार्ग – कांके : हाेचर, पतराटोली, बोड़ेया, सुकुरहुट्टू – कोतवाली : मेन रोड, महावीर चौक, शहीद चौक – डोरंडा : डोरंडा बाजार दर्जी मुहल्ला, कृष्णा पार्क के पास – बरियातू : बरियातू बस्ती – मेसरा : नेवरी, केदल और चुट्टू – सदर : बड़गाईं बस्ती – लोअर बाजार : पुरुलिया रोड, सर्जना चौक, निवारणपुर, कांटाटोली चौक.
राजधानी में शोभायात्रा के मार्ग में संवेदनशील स्थान
– सदर : बड़गाईं – मेसरा ओपी : नेवरी, चुट्टू और केदल – बरियातू : बरियातू बस्ती – लालपुर : प्लाजा चौक के समीप और धोबी मोहल्ला – धुर्वा : सीठियो और मियां मार्केट.

Next Article

Exit mobile version