झारखंड में एसटी सुरक्षित लोकसभा सीटों पर जनता को नहीं पसंद आये थे प्रत्याशी, कई राजनीतिक दलों से अधिक मत मिले थे नोटा को
सुनील चौधरी/मनोज सिंह रांची : लोकसभा चुनाव 2014 में नोटा को कई राजनीतिक दलों से भी अधिक मत मिले थे. पिछले लोकसभा चुनाव में कुल मत का करीब 1.49 फीसदी मत नोटा में पड़ा था, जबकि कई राजनीतिक दलों को इतना फीसदी मत भी नहीं मिला था. आंकड़ों पर ध्यान देने से समझ में आता […]
सुनील चौधरी/मनोज सिंह
रांची : लोकसभा चुनाव 2014 में नोटा को कई राजनीतिक दलों से भी अधिक मत मिले थे. पिछले लोकसभा चुनाव में कुल मत का करीब 1.49 फीसदी मत नोटा में पड़ा था, जबकि कई राजनीतिक दलों को इतना फीसदी मत भी नहीं मिला था. आंकड़ों पर ध्यान देने से समझ में आता है कि अनुसूचित जनजाति वाली सीटों पर नोटा का बटन औसत से अधिक दबाया गया था. राज्य के राजमहल, दुमका, सिंहभूम, खूंटी व लोहरदगा सीट पर 1.49 फीसदी से अधिक मत नोटा में मिला था.
पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में करीब 12792013 मतदान हुआ था. इसमें 190927 मत नोटा में पड़ा था. पिछले चुनाव में सबसे अधिक 40.71 फीसदी मत भारतीय जनता पार्टी को मिला था. कांग्रेस को 13.48 तथा झारखंड विकास मोरचा को 12.25 फीसद मत मिला था. भाजपा, बसपा और झाविमो ने ही 14-14 सीटों पर प्रत्याशी दिया था.
पांच राष्ट्रीय, चार क्षेत्रीय व 30 गैर मान्यता प्राप्त दल ने लड़ा था चुनाव
लोकसभा 2014 के चुनाव में पांच राष्ट्रीय दल ने झारखंड में चुनाव लड़ा था. इसमें तीन राष्ट्रीय दलों को नोटा से कम मत मिला था. इसमें बसपा, भाकपा और माकपा भी शामिल हैं. बसपा ने 14 तथा भाकपा और माकपा ने तीन व दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. गैर मान्यता प्राप्त दलों में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस, माले, जय भारत समानता पार्टी, झारखंड पार्टी को छोड़ सभी दलों को नोटा से कम मत मिला था. इसमें कई दलों ने एक या दो सीटों पर ही चुनाव लड़ा था.
इन राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से अधिक मत मिले थे नोटा को
एसयूसीआइ (7890), सोशलिस्ट पार्टी (4725), समाजवादी पार्टी (57401), सोशलिस्ट पार्टी (लोहिया) (1997), समता पार्टी (7262), राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी (8686), राष्ट्रीय जन क्रांति मोरचा (4647), राष्ट्रीय देशज पार्टी (38322), प्रगतिशील मगही समाज (3076), नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी (4245), मानव मुक्ति मोरचा ( 4409), मासस (110185), झारखंड विकास दल (10870), झारखंड पार्टी (नरेन) (9062), झारखंड दिशोम पार्टी (41387), जनता दल (यू) (86092), इंडियन यूनियन मुसलिम लीग (19543), सीपीआइ (माले रेड स्टार) (14898), बहुजन मुक्ति पार्टी ( 39752), अमरा बंगाली (16045), अखिल भारतीय झारखंड पार्टी (8252), ऑल इंडिया माइनोरिटी फ्रंट (3094), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (33873), अखिल भारतीय जन संघ (4516), अखिल भारतीय हिंदू महासभा (5743) व आम आदमी पार्टी (89302), बसपा (140141), सीपीआइ (78029), माकपा (68212).
लोकसभा क्षेत्र कुल मत नोटा
राजमहल (एसटी) 931688 19875
दुमका (एसटी ) 884735 18325
गोड्डा 1037032 12410
चतरा 707180 5791
कोडरमा 1018194 6712
गिरिडीह 965118 4879
धनबाद 1136227 7675
रांची 1042883 6900
जमशेदपुर 1033511 15629
सिंहभूम (एसटी) 78249 27037
खूंटी (एसटी) 713139 23826
लोहरदगा (एसटी) 634696 16764
पलामू (एससी) 959036 18287
हजारीबाग 960325 6827
कुल 12792013 190927
क्या है नोटा
नोटा (एनओटीए) का मतलब है नन ऑफ द एब्भ या इनमें से कोई भी नहीं. निर्वाचन आयोग ने 2013 में इवीएम में नोटा लगाने का आदेश दिया था.
इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार नोटा के बटन का प्रयोग किया गया है. जिस मतदाता को चुनाव में खड़ा कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है, वह नोटा का बटन दबा सकता है. यह बटन इवीएम में ही रहता है. निर्वाचन आयोग इसका आंकड़ा भी जारी करता है.