रांची : आजसू ने हेमंत सोरेन से पूछे ये पांच सवाल
रांची : आजसू ने झामुमो के हेमंत सोरेन से पांच सवाल पूछे हैं. पार्टी ने ट्विटर के जरिये झामुमो से सवालों के जवाब मांगे हैं. आजसू ने हेमंत सोरेन से पूछा है कि आपने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन प्रस्ताव पर सहमति दी थी या नहीं? पार्टी ने यह भी जानने की कोशिश की है कि […]
रांची : आजसू ने झामुमो के हेमंत सोरेन से पांच सवाल पूछे हैं. पार्टी ने ट्विटर के जरिये झामुमो से सवालों के जवाब मांगे हैं. आजसू ने हेमंत सोरेन से पूछा है कि आपने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन प्रस्ताव पर सहमति दी थी या नहीं?
पार्टी ने यह भी जानने की कोशिश की है कि आपने मुख्यमंत्री रहते हुए छठी जेपीएससी से क्षेत्रीय भाषाओं को हटाने में सहमति प्रदान क्यों की? वहीं, आजसू ने अपने दूसरे सवाल में स्थानीय नीति के बारे में जवाब मांगा है. पार्टी ने पूछा है कि मुख्यमंत्री रहते आपने स्थानीय नीति क्यों नहीं बनायी?
साथ ही आपके मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में 50 फीसदी से अधिक बाहरियों की नियुक्ति हुई थी या नहीं? इसके अलावा आजसू ने हेमंत सोरेन से यह भी जानने का प्रयास किया है कि आप किस थाना क्षेत्र के निवासी हैं? पार्टी ने हेमंत सोरेन से कहा कि आपलोग मुद्दों से क्यों भटक जाते हैं?