एक करोड़ पौधे लगेंगे, राशि आवंटित
।। राणा प्रताप ।। 100 करोड़ रुपये की नयी योजना तैयार स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा रांची में कई पार्को के निर्माण, विस्तार व रख रखाव पर 23 करोड़ रुपये खर्च होंगे रांची : वन एवं पर्यावरण विभाग की सहमति मिलने के बाद वन विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2014-2015 के तहत विभिन्न योजनाओं […]
।। राणा प्रताप ।।
100 करोड़ रुपये की नयी योजना तैयार
स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा
रांची में कई पार्को के निर्माण, विस्तार व रख रखाव पर 23 करोड़ रुपये खर्च होंगे
रांची : वन एवं पर्यावरण विभाग की सहमति मिलने के बाद वन विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2014-2015 के तहत विभिन्न योजनाओं के लिए 30 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है. उक्त राशि से लगभग एक करोड़ पौधों का रोपण होगा. इस राशि का भुगतान मजदूरी मद में भी किया जायेगा. भू-संरक्षण व वनरोपण पर 7.25 करोड़ रुपये, पथ तट रोपण सह शहरी विकास योजना पर 16.05 करोड़, स्थायी पौधशाला व सीड पर 25.8 लाख रुपये, लघु वन पदार्थो के उन्नयन पर 3.40 करोड़, वन प्रबंधन सुविधा पर 4.03 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा विभाग ने 100.88 करोड़ रुपये का योजना प्रस्ताव (नया कार्य) स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेज दिया है.
फिलहाल योजनाएं स्वीकृत होकर विभाग को नहीं मिली है. रांची में ऑक्सीजन पार्क, बिरसा मुंडा पार्क, बायो डायवर्सिटी पार्क आदि के निर्माण, विस्तार व रख रखाव पर 23 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. एपीसीसीएफ (विकास) एके प्रभाकर ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 200 करोड़ रुपये का योजना बजट है. बजट की पूरी राशि जल्द फिल्ड में आवंटित कर दी जायेगी. योजना के क्रियान्वयन पर नजर रखी जायेगी.