रांची : लालू प्रसाद के हृदय की हुई जांच, डॉक्टरों ने कहा, घबराने की बात नहीं, नयी समस्या नहीं

रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की इको जांच मंगलवार को की गयी. जांच के लिए लालू के कमरे में कार्डियोलॉजी विभाग से इको मशीन लायी गयी. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार शाम चार बजे लालू की जांच करने के लिए पहुंचे. करीब 10 मिनट तक लालू प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 8:50 AM
रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की इको जांच मंगलवार को की गयी. जांच के लिए लालू के कमरे में कार्डियोलॉजी विभाग से इको मशीन लायी गयी.
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार शाम चार बजे लालू की जांच करने के लिए पहुंचे. करीब 10 मिनट तक लालू प्रसाद के हृदय की जांच की गयी. जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद के हार्ट की बनावट व फंक्शन को देखा गया. पूर्व में जिस तरह की असामान्यता थी, वही आज की इको रिपोर्ट में भी मिली. कोई अन्य असामान्यता देखने को नहीं मिली.
लालू प्रसाद का इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा ने बताया कि लालू प्रसाद की बाइपास सर्जरी हुई है. वॉल्व काे बदला गया है, जिसके कारण कुछ असामान्यता पहले से ही चली आ रही है. सात माह पहले हुई जांच में वही चीजें थी, जो अभी मिली हैं. घबराने की कोई बात नहीं है. जो दवाएं दी जा रही हैं, वही चलेंगी. हार्ट के लिए अलग से दवा देने की जरूरत नहीं है.
पेईंंग वार्ड जाने से पहले आगंतुक पुस्तिका में दर्ज किया नाम : लालू प्रसाद की जांच करने गये डाॅ प्रशांत कुमार को पेईंग वार्ड में प्रवेश करने से पहले आगंतुक पुष्तिका में इंट्री करनी पड़ी.
पूरा नाम, मिलने की वजह व समय को दर्शाने के बाद वार्ड में जाने की अनुमति दी गयी. वह सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी के साथ प्रथम तल्ले पर गये. स्कैनर से जांच कराने के बाद लालू के कमरे में जाने की अनुमति थी. जांच के बाद निकलते समय भी आगंतुक पुस्तिका में डॉ प्रशांत कुमार को हस्ताक्षर करनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version