कांके में महिला की गला काट कर हत्या

कांके : थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू कदमा टंगरा निवासी जीतन देवी (40 वर्ष) की अपराधियों ने पुराने बिजली ऑफिस के कैंपस में गला काट कर हत्या कर दी. जीतन देवी (पति रघु महतो) सोमवार की रात सरहुल की शोभायात्रा देख कर घर लौट रही थी. उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में था. गर्दन पर काटे जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 8:56 AM
कांके : थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू कदमा टंगरा निवासी जीतन देवी (40 वर्ष) की अपराधियों ने पुराने बिजली ऑफिस के कैंपस में गला काट कर हत्या कर दी. जीतन देवी (पति रघु महतो) सोमवार की रात सरहुल की शोभायात्रा देख कर घर लौट रही थी. उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में था. गर्दन पर काटे जाने का निशान मौजूद था. उसके कपड़े भी फटे हुए थे. घटनास्थल कांके थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर है.
पुलिस ने आशंका जतायी है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गयी होगी. पुलिस ने शव को फॉरेंसिक टीम से जांच करा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मृतका की एक पुत्र व एक पुत्री है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला नशापान भी करती थी.
नशापान के दौरान ही उसे अपराधी चरित्र के लोग बहला-फुसला कर कैंपस में ले गये होंगे व दुष्कर्म किया होगा. इसके बाद पहचाने जाने के भय से उसकी हत्या कर दी होगी. इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन जारी है. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version