मेसरा : 10 दिन बाद मिला युवक का शव
एक अप्रैल से गायब था लहरू मुंडा मेसरा : डुमरदगा पंचायत के सुगनु कादीटोला निवासी लहरू मुंडा (21) का शव दस दिन बाद काफी खोजबिन करने पर रिम्स के मुर्दा घर से मिला. वह एक अप्रैल से गायब था. डहरु मुंडा, महरु मुंडा दोनों भाई व गांव के लोग रिम्स व ओरमांझी थाना का चक्कर […]
एक अप्रैल से गायब था लहरू मुंडा
मेसरा : डुमरदगा पंचायत के सुगनु कादीटोला निवासी लहरू मुंडा (21) का शव दस दिन बाद काफी खोजबिन करने पर रिम्स के मुर्दा घर से मिला. वह एक अप्रैल से गायब था. डहरु मुंडा, महरु मुंडा दोनों भाई व गांव के लोग रिम्स व ओरमांझी थाना का चक्कर लगाने के बाद अंतत: शव मिल गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को लहरू अपने परिचित की बाइक (जेएएच 01 जेड 0577) लेकर ओरमांझी स्थित अपने मौसी के घर गया था. वापस लौटते वक्त थाना के नजदीक पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया था. जानकारी मिलने पर ओरमांझी पुलिस ने एंबुलेंस से शाम चार बजे के लगभग घायल उसे रिम्स पहुंचाया.
इधर उक्त युवक के घर वापस नहीं लौटने पर परिजन चार दिन बाद खेलगांव थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे, पर उन्हें ओरमांझी थाना जाने की सलाह दी गयी. ओरमांझी थाना जाकर फोटो के साथ गुमशुदगी का मामला दर्ज कराना चाहा. इस पर थाना पुलिस को परिजनों को सारी बात बतायी.
थाना ने रिम्स भेजे जाने का फोटो भी दिया. परिजन रिम्स आये. इमरजेंसी बही में एक अप्रैल को मृत अवस्था में नाम दर्ज होने की बात कही गयी. पुलिस ने युवक का दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल व चप्पल अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में रखा है. जबकि मोबाइल सेट उसके परिजन को सौंप दिया है.
