रांची : रूई दुकान व होटल में अगलगी

रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ स्थित मुस्कान बेडिंग हाउस (रूई दुकान), धर्मदास होटल में गुरुवार को दिन के 3.45 बजे आग लग गयी जिससे लाखों का सामान जल कर राख हो गया़ अगलगी की घटना में फूल दुकान को भी नुकसान पहुंचा है. रूई दुकान से लपटें उठने के कारण आसपास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 8:29 AM
रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ स्थित मुस्कान बेडिंग हाउस (रूई दुकान), धर्मदास होटल में गुरुवार को दिन के 3.45 बजे आग लग गयी जिससे लाखों का सामान जल कर राख हो गया़ अगलगी की घटना में फूल दुकान को भी नुकसान पहुंचा है. रूई दुकान से लपटें उठने के कारण आसपास के दुकानदारों में हड़कंप व अफरा-तफरी मच गयी़
हालात बेकाबू होता देख दूसरे दुकानदार अपने-अपने दुकान का सामान हटाने लगे़ साथ ही दुकानदार व आसपास के लोग अपने स्तर से आग बुझाने में जूट गये़ काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका़ इधर, सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस व पीसीआर वहां पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी़ दोनों दुकान के संचालकों ने बताया कि आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड के दो वाहन पहुंचे अौर पानी डाल कर औपचारिकता निभायी़
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कचरे में आग लगायी गयी थी. इस बीच तेज हवा के कारण आग से चिनगारी निकली और रूई दुकान में आग लग गयी. उसके बाद बगल के होटल व फूल दुकान को भी चपेट में ले लिया़ मुस्कान बेडिंग हाउस का मालिक कासिम आलम ने बताया कि आग लगने से लगभग 10 लाख का सामान राख हो गया़ वहीं धर्मदास होटल के मालिक का कहना है कि दो लाख का नुकसान हुआ है़
कासिम ने बताया कि बैंक से 10 लाख रुपये लोन लेकर दुकान खोला था़ आग लगने के कारण सिंह मोड़ के पास रांची-खूंटी मार्ग पर कुछ देर के लिए आवगमन ठप हो गया और जाम की स्थिति हो गयी है़ आग पर काबू पाने के आधे घंटे बाद आवागमन सामान्य हुआ़