रांची : जीएसटी लगाकर भाजपा ने युवाओं को किया बेरोजगार : सुबोधकांत

रांची : कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भाजपा पिछले चुनाव में प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन नोटबंदी और जीएसटी लगाकर करोड़ों युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है. श्री सहाय गुरुवार को चुनाव प्रचार के क्रम में शहर के कई क्षेत्रों के अलावा नगड़ी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 9:35 AM
रांची : कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भाजपा पिछले चुनाव में प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन नोटबंदी और जीएसटी लगाकर करोड़ों युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है. श्री सहाय गुरुवार को चुनाव प्रचार के क्रम में शहर के कई क्षेत्रों के अलावा नगड़ी और रातू प्रखंड में जनसंपर्क और बैठक कर मतदाताओं से कांग्रेस के लिए वोट मांगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. चुनाव के समय भाजपा जो वायदा करती है, सता में आने के बाद उसके विपरीत काम करती है. श्री सहाय ने कोकर, खोरहा टोली, आदर्श नगर, नगड़ी, बालालौंग, पतराटोली, हलहु, बंधेया, साहेर, पूरियो, मुरचू समेत कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा. जनंसपर्क अभायन में जेएमएम की वर्षा गाड़ी, जेवीएम की शोभा यादव, कांग्रेस सें विनय सिन्हा, अजय नाथ शाहदेव समेत कई नेता शामिल थे. इधर, राजद कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कार्यकर्ताओं से महागठबंधन के प्रत्याशी सुबोधकांत को जिताने की अपील की़ एकजुटता से ही भाजपा का झारखंड से सफाया होगा.
सुबोधकांत ने कहा कि विपक्षी दलों के वोट बिखराव से ही भाजपा को लाभ मिलता था. मौके पर कैलाश यादव, राजेश यादव, मनोज पांडेय, आबिद अली, मनोज कुमार, हरदेव साहू समेत की कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने को लेकर लोकसभा वार प्रभारी का मनोनयन किया गया.

Next Article

Exit mobile version