रांची : सिल्ली की विधायक सीमा देवी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंप कर हिंडाल्को मुरी कास्टिक तालाब हादसा मामले में सीबीआइ जांच की मांग की है. मामले में सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
ज्ञापन में लिखा है कि हिंडाल्को की ओर से 100 एकड़ जमीन
पर बनाये गये कास्टिक तालाब में 500 फीट ऊंचाई तक घातक कास्टिक रेड जमा किया गया. इसे हटाने के लिए उन्होंने चार माह पूर्व पत्र लिखा था और खतरे से आगाह किया था, लेकिन गंभीरता नहीं बरती गयी.
परिणाम स्वरूप गत नौ अप्रैल को कास्टिक टीला जमींदोज हो गया. फैक्ट्री प्रबंधन को हादसे का दोषी मानते हुए कानूनी कार्रवाई हो.
ठेका कंपनी पर कार्रवाई की जाये. दो माह के अंदर कास्टिक मड को हटाया जाये. ऐसा नहीं करने पर यह मड स्वर्णरेखा नदी में चला जायेगा. इसका प्रभाव चांडिल डैम तक पड़ेगा.
सीमा देवी ने लिखा है कि दुर्घटना का दोषी प्रदूषण विभाग भी है, जो हिंडाल्को को हमेशा क्लीन चिट देता रहा है. पूरे मामले में कृषि विभाग, रेलवे के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि हादसे में कितने श्रमिकों की मौत हुई है इसका आंकड़ा प्रबंधन द्वारा नहीं बताया गया है.