कांग्रेस के घोषणा पत्र पर राय दें यूपीए के घटक दल : भाजपा

रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन के घटक दलों ने अब तक कांग्रेस की घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा हटाने, कश्मीर से सुरक्षा बल की संख्या कम करने और कश्मीर से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल प्रोटेक्शन एक्ट को हटाने की घोषणा पर राय जाहिर नहीं किया है़ यह इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:30 AM

रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन के घटक दलों ने अब तक कांग्रेस की घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा हटाने, कश्मीर से सुरक्षा बल की संख्या कम करने और कश्मीर से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल प्रोटेक्शन एक्ट को हटाने की घोषणा पर राय जाहिर नहीं किया है़

यह इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी झामुमो, झाविमो और राजद भी उनके साथ है़ं भाजपा ने कई बार सार्वजनिक मंच से इन दलों से जानना चाहा है कि इन मुद्दों पर घटक दल क्या सोचते हैं, लेकिन अब तक इनका जवाब नहीं आया. उनकी खामोशी यह बयां करती है कि कांग्रेस की मेनिफेस्टो से वे सहमत है़ं
श्री शाहदेव ने कहा कि झारखंड ने बड़े पैमाने पर उग्रवाद को झेला है़ केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से दो दशकों में पहली बार उग्रवादी बैकफुट पर है़ं ऐसे में देशद्रोह की धारा और अन्य मुद्दों पर खामोश रह विपक्षी दल देश द्रोहियों और अलगाववादी शक्तियों का मनोबल बढ़ा रहे है़ं
उन्होंने कहा कि भाजपा का मानना है कि देशद्रोह कानून को और सख्त करना चाहिए. देशद्रोह की धारा को हटाने की बात कह कर कांग्रेस और इस मुद्दे पर मौन सहमति देकर उसके सहयोगी दलों ने साबित किया है कि वे देश की खिलाफत करने वालों के साथ है.

Next Article

Exit mobile version