पांच प्रत्याशियों ने भरा पर्चा इनमें रांची के दाे निर्दलीय
रांची : राज्य में दूसरे चरण के लिए चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किये. इसके साथ ही कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग समेत कुल चार सीटों के लिए किये गये कुल नामांकन की संख्या सात हो गयी. इसके अलावा शुक्रवार को 11 नामांकन पत्रों की बिक्री भी हुई. […]
रांची : राज्य में दूसरे चरण के लिए चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किये. इसके साथ ही कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग समेत कुल चार सीटों के लिए किये गये कुल नामांकन की संख्या सात हो गयी. इसके अलावा शुक्रवार को 11 नामांकन पत्रों की बिक्री भी हुई.
अब तक चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 47 नामांकन पत्र बिक चुके हैं. नामांकन की प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चलेगी. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी. 22 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि है. इन सीटों के लिए छह मई को मतदान होना है.
कोडरमा सीट के लिए बिका एक नामांकन पत्र
कोडरमा सीट के लिए शुक्रवार को केवल एक नामांकन पत्र बिका. जबकि, किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया गया. कोडरमा के लिए अबतक 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है और एक प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया है.
16 पर्चे बिके
रांची लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, दो नामांकन पत्र भी बिके. अब तक 16 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है. कुल दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया है.
खूंटी से एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
खूंटी के लिए 12 अप्रैल को तीन नामांकन पत्र बिके. एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. यहां से अब तक 12 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है.
हजारीबाग सीट के लिए दो ने किया नामांकन
नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन हजारीबाग से दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. पांच लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. इस सीट से अब तक नौ नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है. तीन प्रत्याशी ने पर्चा भी दाखिल किया है.