रामनवमी की शोभायात्रा आज, तीन हजार जवान और अफसर तैनात, राजधानी के प्रत्येक थाना में क्यूआरटी की तैनाती
रांची : रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए राजधानी और ग्रामीण इलाके में तीन हजार से अधिक पुलिस के जवान और अफसर तैनात किये गये हैं.अलग से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची को 10 जोन में बांटा कर 10 […]
रांची : रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए राजधानी और ग्रामीण इलाके में तीन हजार से अधिक पुलिस के जवान और अफसर तैनात किये गये हैं.अलग से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची को 10 जोन में बांटा कर 10 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इसके अलावा अलग से 10 दल बनाया गया है.
शोभा यात्रा के मार्ग में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में वाचर तैनात किये गये हैं. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जायेगी. अलबर्ट एक्का चौक, निवारणपुर , एकरा मसजिद, कर्बला चौक और युनूस चौक डोरंडा में वाच टावर बनाये गये हैं. राजधानी के सभी संवेदनशील थाना क्षेत्रों में क्यूआरटी के जवान तैनात किये हैं.
उपद्रवी से निबटने लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया़ वहीं पिठोरिया, कांके, मांडर, बेड़ो व आेरमांझी के संवेदनशील इलाके जहां उपद्रव फैलने की आशंका है, वहां ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया़ इसमें डीएसपी और थाना प्रभारी भी शामिल हुए़ सभी थाना प्रभारियों को संवदेनशील इलाके में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है़
भड़काऊ गाना बजाया, तो जा सकते हैं जेल : एसएसपी
एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि रामनवमी शोभायात्रा के दौरान किसी भी अखाड़ाधारी द्वारा भड़काऊ गाना बजाने या नारा लगाने पर पर प्रतिबंध है. भड़काऊ गाना बजाने वाले अखड़ाधारियों पर भादवि की धारा 295 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जेल भी जा सकते है़ं
आज और कल दो बजे से सभी प्रकार के वाहनों का मेन रोड में प्रवेश वर्जित : 13 अप्रैल को रामनवमी और14 अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा की शोभायात्रा के दौरान दिन के दो बजे से सभी प्रकार के वाहनों का का मेन रोड में प्रवेश वर्जित रहेगा.
वहीं बड़े वाहनों की नो इंट्री दोनों दिन सुबह आठ बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक अथवा शोभायात्रा की समाप्ति तक वर्जित है. इस दौरान सभी वाहन रांची पुलिस द्वारा बताये गये वैकल्पिक मार्ग से परिचालन कर सकेंगे़