रांची : राजभवन से मांगी गयी थी जानकारी, विश्वविद्यालय ने शिक्षकों की नियुक्ति रिपोर्ट भेज दी

रांची : रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में कांट्रैक्ट पर हुई शिक्षकों की नियुक्ति की रिपोर्ट राजभवन को भेज दी है. राजभवन ने विश्वविद्यालय से शिक्षकों की नियुक्ति के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. राजभवन ने विश्वविद्यालय से शिक्षक नियुक्ति से लेकर मानदेय भुगतान के बारे में जानकारी मांगी थी. विश्वविद्यालय द्वारा राजभवन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 8:56 AM
रांची : रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में कांट्रैक्ट पर हुई शिक्षकों की नियुक्ति की रिपोर्ट राजभवन को भेज दी है. राजभवन ने विश्वविद्यालय से शिक्षकों की नियुक्ति के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. राजभवन ने विश्वविद्यालय से शिक्षक नियुक्ति से लेकर मानदेय भुगतान के बारे में जानकारी मांगी थी. विश्वविद्यालय द्वारा राजभवन को दी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि कांट्रैक्ट पर नियुक्त कई शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया, कुछ शिक्षकों ने योगदान के बाद नौकरी छोड़ दी. वर्तमान में विश्वविद्यालय में कांट्रैक्ट पर नियुक्त 415 शिक्षक कार्यरत हैं.
वर्ष 2018 और 2019 में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त पदों की संख्या इससे अधिक है. विश्वविद्यालय ने कांट्रैक्ट पर नियुक्त शिक्षकों के मानदेय भुगतान की स्थिति के बारे में भी राजभवन को जानकारी दी है. कांट्रैक्ट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्त 2018 जनवरी में हुई थी. नियुक्ति के लगभग एक साल तक शिक्षकों के मानदेय भुगतान का मामला लंबित रहा. मानदेय भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकों को प्रथम किस्त के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. मानदेय भुगतान नियमित करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. विश्वविद्यालय ने नियुक्ति की पूरी जानकारी दी है, जिसमें नियुक्ति के बाद से अब तक की स्थिति की जानकारी दी गयी है.
हाइस्कूल और प्लस टू में हुई है नियुक्ति
विश्वविद्यालय में कांट्रैक्ट पर नियुक्त शिक्षकों में से कई शिक्षक बीएड डिग्रीधारी थे. राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालय में हुए शिक्षक नियुक्ति में कई शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. इसके अलावा हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति में काफी संख्या में कांट्रैक्ट पर नियुक्त शिक्षकों ने सफलता पायी है. ऐसे में और शिक्षकों की नौकरी छोड़ने की संभावना है.
नियमित नियुक्ति के लिए जमा हुआ है आवेदन
राज्य के विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है.झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्ति को लेकर आवेदन जमा लिया गया था. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने निर्देश पर नियुक्ति प्रकिया पर रोक लगा दी गयी थी. नियुक्ति प्रक्रिया पर लगाया गया रोक हटा ली गयी है. राज्य के पांच विश्वविद्यालय में 1118 सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए लगभग 14 हजार आवेदन जमा हुआ था. सहायक प्राध्यापक नियुक्ति में 552 सीधी नियुक्ति व 556 बैकलॉक पद पर नियुक्ति होनी है.

Next Article

Exit mobile version