Advertisement
रांची : पॉलिथीन बैन को लेकर नगर निगम ने फिर निकाला आदेश
रांची : राज्य सरकार की ओर से पॉलिथीन पर बैन लगाया जा चुका है, लेकिन राजधानी में अब भी धड़ल्ले से पॉलिथीन का उपयोग हो रहा है. ठेले-खोमचे वालों के अलावा शहर के छोटे-मोटे दुकानों से लेकर बड़े प्रतिष्ठानों तक में ग्राहकों को पॉलिथीन के कैरी बैग में ही सामान दिया जा रहा है. वहीं, […]
रांची : राज्य सरकार की ओर से पॉलिथीन पर बैन लगाया जा चुका है, लेकिन राजधानी में अब भी धड़ल्ले से पॉलिथीन का उपयोग हो रहा है. ठेले-खोमचे वालों के अलावा शहर के छोटे-मोटे दुकानों से लेकर बड़े प्रतिष्ठानों तक में ग्राहकों को पॉलिथीन के कैरी बैग में ही सामान दिया जा रहा है.
वहीं, कई दुकानों में पॉलिथीन के विकल्प के रूप में नॉन ओवेन पॉलीप्रोपीलीन में सामान दिया जा रहा है, जो की पॉलिथीन का ही एक रूप है. वहीं, शहरवािसयों में भी पॉलिथीन के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता नहीं आ रही है.
इधर, शहर में पॉलिथीन और उसके विकल्प के रूप में अपनाये जा रहे नॉन ओवेन पॉलीप्रोपीलीन बैग पर रोक लगाने के लिए एक बार फिर से रांची नगर निगम ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि सभी व्यवसायी व होलसेलर इस बात का ध्यान रखें कि उपरोक्त चीजें नगर निगम द्वारा बैन की गयी हैं. इसलिए अगर कोई व्यक्ति इसका उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो नगर निगम उन पर कानूनी कार्रवाई करेगा.
सिर्फ निकलते हैं आदेश, पर नहीं होती है कार्रवाई
राज्य सरकारी की ओर से आदेश जारी किये जाने के बाद रांची नगर निगम द्वारा पॉलिथीन बैन को लेकर पूर्व में भी कई बार अभियान चलाया गया था. अभियान का यह असर भी हुआ था कि एकबारगी शहर की दुकानों से पॉलिथीन पूरी तरह से गायब हो गये थे. लेकिन, नगर निगम द्वारा जांच अभियान को पूरी तरह से बंद कर दिये जाने के कारण दोबारा अब बाजार में पॉलिथीन ने दस्तक दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement