रांची में बिके 10.5 लाख रुपये से अधिक के बांस

रांची : शहर में रामनवमी धूमधाम से मनायी गयी. शहर के चौक-चौराहों से लेकर घर-घर में महावीर पताका लहरा रहे हैं. रामनवमी को लेकर राजधानी में बांस और झंडा की जम कर खरीदारी हुई. शहर के अलग-अलग इलाकों जैसे बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू रोड, पंडरा बाजार, बूटी मोड़, कोकर आदि में लोगों की डिमांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 9:26 AM
रांची : शहर में रामनवमी धूमधाम से मनायी गयी. शहर के चौक-चौराहों से लेकर घर-घर में महावीर पताका लहरा रहे हैं. रामनवमी को लेकर राजधानी में बांस और झंडा की जम कर खरीदारी हुई. शहर के अलग-अलग इलाकों जैसे बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू रोड, पंडरा बाजार, बूटी मोड़, कोकर आदि में लोगों की डिमांड को देखते हुए पहले ही स्टॉक मंगा लिये गये थे. बांस के थोक विक्रेताओं के अनुसार राजधानी में रामनवमी को लेकर 10.5 लाख रुपये से अधिक के बांस की बिक्री हुई.
रामनवमी में खड़गपुर के बांस की काफी डिमांड रही. कोकर, चूना भट्ठा के निकट स्थित कौलेश्वर बेंबू के प्रोपराइटर कौलेश्वर प्रसाद साहू ने कहा कि खड़गपुर के बांस की डिमांड इसलिए रहती है कि यह पूरी तरह से चिकना यानी फ्रेश रहता है. इसके अलावा रजरप्पा से भी बांस मंगाये गये थे. राजधानी में बांस की बिक्री करने वाले लगभग 42 से अधिक विक्रेता हैं.
बांस में सबसे अधिक मीडियम साइज के बांस की डिमांड रही. मीडियम साइज में 12 फीट से लेकर 20 फीट के बांस आते हैं. जबकि मंदिरों में लगभग 50 फीट तक के बांस की सप्लाई की गयी. छोटे व बड़े बांस 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में बिके. वहीं, झंडा 30 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक के बिके. इसके अलावा ऑर्डर पर भी झंडा तैयार किये गये.

Next Article

Exit mobile version