रांची : रिम्स के लेबर रूम आइसीयू के निर्माण की रफ्तार धीमी, शुरू होने में हो सकती है देर

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के लेबर रूम में आइसीयू का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. इस कारण इसके संचालन में अभी समय लगेगा. आइसीयू के निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण विभाग को दिया गया है. आइसीयू का निर्माण 47 लाख से किया जा रहा है. राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 9:26 AM
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के लेबर रूम में आइसीयू का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. इस कारण इसके संचालन में अभी समय लगेगा. आइसीयू के निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण विभाग को दिया गया है. आइसीयू का निर्माण 47 लाख से किया जा रहा है.
राज्य में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से सरकार और रिम्स प्रबंधन ने लेबर रूम के आइसीयू को अत्याधुनिक बनाने का फैसला लिया था.
रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने विगत शुक्रवार को लेबर रूम के आइसीयू का निरीक्षण किया था और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा है कि हर हाल में अप्रैल में आइसीयू की सेवा मरीजों को मिलने लगेगी. रिम्स के लेबर रूम में 10 बेड का आइसीयू का निर्माण किया जा रहा है, जहां महिलाओं को प्रसव के दौरान बेहतर चिकित्सा मुहैया कराया जायेगी. वर्तमान में लेबर में एक कमरे में तीन बेड का आइसीयू है, जिसमें पुराने उपकरण लगे हुए हैं. नये आइसीयू में अत्याधुनिक उपकरण व बेड लगाये जायेंगे.
इमरजेंसी का निदेशक ने लिया जायजा
रांची. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह शनिवार को रिम्स इमरजेंसी का जायजा लिया. वह सुबह 11:30 बजे इमरजेंसी पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. रामनवमी को लेेकर इमरजेंसी को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. दवाएं पर्याप्त मात्रा में है या नहीं, इसको सुनिश्चित करने को कहा. इमरजेंसी इंचार्ज को ड्यूटी रोस्टर के हिसाब सेवा का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version