रांची : बाबूलाल 15 को कोडरमा सीट से करेंगे नामांकन

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कोडरमा लोकसभा सीट से 15 अप्रैल को नामांकन करेंगे. उन्होंने इसकी घोषणा अपने फेसबुक पेज पर की है. दिन के 11 बजे वह महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. उनके खिलाफ भाजपा से अन्नपूर्णा देवी और भाकपा माले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 9:28 AM
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कोडरमा लोकसभा सीट से 15 अप्रैल को नामांकन करेंगे. उन्होंने इसकी घोषणा अपने फेसबुक पेज पर की है. दिन के 11 बजे वह महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. उनके खिलाफ भाजपा से अन्नपूर्णा देवी और भाकपा माले से राजकुमार यादव खड़े हैं.
बताया गया कि झाविमो, झामुमो, राजद व कांग्रेस के कई बड़े नेता नामांकन में शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि पार्टी से प्रदीप यादव, प्रवीण सिंह, बंधु तिर्की, संतोष कुमार रहेंगे. वहीं झामुमो से हेमंत सोरेन के भी उपस्थित रहने की संभावना है. कांग्रेस के डॉ अजय कुमार व राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा भी शामिल होंगे. झाविमो द्वारा नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version