13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरी : सरकार ने हड़ताल वापस करायी, पर मांगें पूरी नहीं की

मलबा ढुलाई व पानी का छिड़काव हुआ तेज हिंडाल्को में युद्ध स्तर पर हो रहा है काम मुरी : हिंडाल्को में मलबा ढुलाई के तीसरे दिन ढुलाई काम में और अधिक हाइवा व मशीनें लगायी गयी है. शनिवार को 21 गाड़ियों से 450 टन मड की ढुलाई की गई. काम को और अधिक रफ्तार देने […]

मलबा ढुलाई व पानी का छिड़काव हुआ तेज
हिंडाल्को में युद्ध स्तर पर हो रहा है काम
मुरी : हिंडाल्को में मलबा ढुलाई के तीसरे दिन ढुलाई काम में और अधिक हाइवा व मशीनें लगायी गयी है. शनिवार को 21 गाड़ियों से 450 टन मड की ढुलाई की गई. काम को और अधिक रफ्तार देने के लिए अधिक शक्तिशाली पोकलेन मंगाए गये है. खराब सड़कों के कारण ढुलाई बाधित न हो इस के लिए सड़कों को भी मजबूत करने का काम भी चल रहा है. साथ ही वायु प्रदूषण व धूल उड़ने से रोकने के लिए सड़कों पर पानी के छिड़काव के लिए तीन पानी के टैंकर लगाये गये हैं.
प्रबंधन की ओर से कोशिश की जा रही है कि बारिश से पहले हर हाल में पॉन्ड के बाहर फैले मलबे को हटा लिया जाये.इधर, हिंडाल्को रेड मड पॉन्ड हादसे में प्रभावित गावों में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली की ओर से मारदु गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. स्वास्थ्य टीम ने घर-घर जा कर लोगों की जांच की और दवाएं बांटीं. डॉ रजनी नीलम टोप्पो एवं डॉ जितेंद्र महली ने दर्जनों लोगों की जांच की चिकित्सकों ने बताया कि तीन लोगों ने आंख में जलन की शिकायत की है. स्वास्थ्य टीम ने प्रभावित इलाकों में प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण किया‍. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद चिह्नित किये गये कई प्रभावित लोगों का हिंडाल्को के हेल्थ सेंटर की ओर से भी इलाज किया जा रहा है.
सैंड बैग लगाने का काम शुरू
हिंडाल्को प्रबंधन ने रेड मड पॉन्ड से मलबे के रिसाव को रोकने और बारिश की स्थिति में मलबे को स्वर्णरेखा नदी में जाने से रोकने के उपाय शुरू कर दिये हैं. इसके तहत नदी की ओर जानेवाले नालों और अन्य संभावित जगहों पर सैंड बैग लगाये जा रहे हैं. शनिवार को रेड मड पॉन्ड के दक्षिण-पूर्वी छोर पर एक नाले में सैंड बैग लगाया गया. काम कर रहे लोगों ने बताया कि किसी हाल में मलबे का रिसाव नहीं होने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें