रघुवर दास ने कहा, लोगों तक पहुंचाएं राष्ट्रवाद व विश्व में बनी हमारी सशक्त छवि, आज बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री

लोकसभा प्रभारियों, संयोजकों और प्रत्याशियों की हुई बैठक रांची : प्रदेश भाजपा कार्यालय में लोकसभा प्रभारियों, संयोजकों और प्रत्याशियों की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा प्रत्याशियों एवं कार्यकताओं से आह्वान किया कि प्रचार के दौरान राष्ट्रवाद के मुद्दे, विगत पांच वर्षों में किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2019 5:49 AM
लोकसभा प्रभारियों, संयोजकों और प्रत्याशियों की हुई बैठक
रांची : प्रदेश भाजपा कार्यालय में लोकसभा प्रभारियों, संयोजकों और प्रत्याशियों की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा प्रत्याशियों एवं कार्यकताओं से आह्वान किया कि प्रचार के दौरान राष्ट्रवाद के मुद्दे, विगत पांच वर्षों में किये गये विकास के कार्यों, विदेशों में देश की सकारात्मक छवि को जनता तक पहुंचाएं.
उनको बताया कि कैसे देश एक आर्थिक शक्ति बन रहा है. श्री गिलुवा कहा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर राजग गठबंधन की जीत सुनिश्चित करना हम सभी कार्यकर्ताओं की जवाबदेही है. देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बने, इसके लिए आगामी एक महीने तक जी तोड़ मेहनत करनी है. लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता पार्टी की ओर से दिये गये दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभायें. यही हमारी जीत का रास्ता होगा. पिछले चुनाव में जनता ने 12 सीटों पर जनादेश देकर हमारे उत्साह को दोगुना करने का काम किया था.
इस बार सभी सीटों को जीतना है. बैठक में प्रत्याशी पीएन सिंह, सुदर्शन भगत, सुनील कुमार सिंह, विद्युत वरण महतो, नीलकंठ मुंडा, विधायक अनंत ओझा, विरंची नारायण, आदित्य साहु, प्रदीप वर्मा, हरिप्रकाश लाटा, राकेश प्रसाद, विनय लाल, श्याम नारायण दूबे, बालमुकुंद सहाय, अमरेंद्र सिंह मुन्ना आदि मौजूद थे.
आज बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास 15 अप्रैल को बिहार में तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पहली सभा कटिहार में, दूसरी अररिया और तीसरी मधुबनी में होगी. वे शाम को रांची लौट आयेंगे. मुख्यमंत्री भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version