ओरमांझी : मधुबन ढाबा में एसडीओ ने की छापेमारी, शराब जब्त, ढाबा सील
रांची/ओरमांझी : सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने सोमवार रात 9:00 बजे ओरमांझी स्थित मधुबन ढाबा में छापेमारी की. इस दौरान ढाबा में रखे 87 बोतल बीयर और 44 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. इसके बाद एसडीओ ने ढाबा को सील कर दिया. जानकारी के अनुसार एसडीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुबन ढाबा […]
रांची/ओरमांझी : सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने सोमवार रात 9:00 बजे ओरमांझी स्थित मधुबन ढाबा में छापेमारी की. इस दौरान ढाबा में रखे 87 बोतल बीयर और 44 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. इसके बाद एसडीओ ने ढाबा को सील कर दिया.
जानकारी के अनुसार एसडीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुबन ढाबा में शराब बेची जा रही है. इसी सूचना पर उन्होंने छापेमारी की. गौरतलब है कि एनएच-33 के किनारे शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है.
इस संबंध में मधुबन ढाबा के संचालक ने नंद गोपाल साहू ने बताया कि उनके यहां शराब की बिक्री नहीं की जा रही थी. सरकारी मापदंड के अनुसार उनके ढाबा से आधा किलोमीटर की दूरी पर बार चलता है, जिसका लाइसेंस भी उन्हें सरकार द्वारा मिला हुआ है. इसी का स्टॉक उपायुक्त द्वारा अनुमति लेकर ढाबा में रखा गया था, जिसके कागजात भी उनके पास हैं.