रांची : 20 वर्षों बाद रिम्स में इलाज कराने पहुंचे थे डॉ केके सिन्हा लेकिन व्हील चेयर नहीं मिली

रांची : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह भले ही रिम्स की व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं, लेकिन छोटी-छोटी समस्याओं से रिम्स छवि खराब हो रही है. सोमवार को एेसा ही मामला सामने आया जब राजधानी के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ केके सिन्हा रिम्स के इएनटी विभाग में अपना इलाज करने पहुंचे. डाॅ सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 9:21 AM
रांची : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह भले ही रिम्स की व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं, लेकिन छोटी-छोटी समस्याओं से रिम्स छवि खराब हो रही है. सोमवार को एेसा ही मामला सामने आया जब राजधानी के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ केके सिन्हा रिम्स के इएनटी विभाग में अपना इलाज करने पहुंचे.
डाॅ सिन्हा को इमरेंसी से इएनटी ओपीडी में आना था, जहां विभागाध्यक्ष डाॅ पीके सिंह को दिखाना था. उनके साथ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा भी थे. डॉ सिन्हा को चलने में दिक्कत है, इसलिए व्हील चेयर मंगायी गयी. कर्मचारी ने बताया कि 20 व्हील चेयर में से 19 खराब हैं. किसी का चक्का टूटा हुआ है, तो किसी को बैठने वाला कपड़ा फट गया है.
करीब 20 साल बाद रिम्स आने पर भी एेसी व्यवस्था देख कर डॉ सिन्हा ने कहा : अरे यहां कि स्थिति तो अब भी नहीं सुधरी! व्हील चेयर तो किसी अस्पताल की प्राथमिक व मौलिक सेवा में एक है. कर्मचारी ने बताया कि व्हील चेयर को दुरुस्त कराने के लिए कई बार कहा गया है, लेकिन बनता ही नहीं है.

Next Article

Exit mobile version