रांची : 10 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, 7 ने खरीदा नामांकन पत्र

रांची : मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राय महिमापत रे के समक्ष 08-रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें कांग्रेस से सुबोधकांत सहाय, भाजपा के संजय सेठ और रामटहल चौधरी (निर्दलीय) के नाम शामिल हैं. इन तीनों के अलावे बसपा से विद्याधर प्रसाद, एसयूसीआई से सिधेश्‍वर सिंह, प्राउटिस्‍ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 7:54 PM

रांची : मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राय महिमापत रे के समक्ष 08-रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें कांग्रेस से सुबोधकांत सहाय, भाजपा के संजय सेठ और रामटहल चौधरी (निर्दलीय) के नाम शामिल हैं. इन तीनों के अलावे बसपा से विद्याधर प्रसाद, एसयूसीआई से सिधेश्‍वर सिंह, प्राउटिस्‍ट सर्व समाज से रामजीत महतो ने भी नामांकन किया है. रामटहल के अलावे चार और लोगों ने निर्दलीय नामांकन किया है.

नामांकन दाखिल करनेवाले प्रत्याशियों के नाम

प्रत्‍याशी का नाम – पार्टी

सिधेश्वर सिंह – एसयूसीआई

रामजीत महतो – प्राउटिस्ट सर्व समाज

धनेश्वर टोप्पो – निर्दलीय

रंजीत महतो – निर्दलीय

जितेन्द्र ठाकुर – निर्दलीय

सुबोधकांत सहाय – आईएनसी

रामटहल चौधरी – निर्दलीय

संजय सेठ – भाजपा

परमेश्वर महतो – निर्दलीय

विद्याधर प्रसाद – बीएसपी

जिन्होंने नामांकन पत्र खरीदा

नाम – पार्टी का नाम

विकास चंद्र शर्मा – सीपीआईएमएल

मुगेश्वर मर्ररदीन – राष्ट्रीय समानता दल

आलोक कुमार – राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज पार्टी

अनुप कुमार सिन्हा – निर्दलीय

हरिन्द्र नाथ सिंह – अखिल भारत हिन्दू महासभा

शंकर प्रिय राम – निर्दलीय

नंदकिशोर यादव – निर्दलीय

Next Article

Exit mobile version