रांची : कक्षा आठ में 84.58 फीसदी परीक्षार्थी पास , 75533 को पास मार्क्स भी नहीं

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. रिजल्ट जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में कुल 489852 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 9:08 AM
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. रिजल्ट जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में कुल 489852 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 414319 परीक्षार्थी पास हुए, जबकि 75533 परीक्षार्थी को पास मार्क्स 33 फीसदी से कम अंक मिले. इन परीक्षार्थियों को डी ग्रेड में रखा गया है.
मौके पर जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि इस वर्ष कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गयी थी. पांच विषयों की 100 अंक की परीक्षा हुई थी. सभी विषयों में 20-20 अंक के प्रश्न पूछे गये थे.
सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे. परीक्षा के आयोजन से लेकर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन तक का कार्य झारखंड एकेडमिक काउंसिल की देखरेख में हुआ. वर्ष 2019 में कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ रिजल्ट के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. प्राप्तांक के आधार पर परीक्षार्थियों को ओवर ऑल ग्रेडिंग दी गयी है. रिजल्ट को पांच ग्रेड में बांटा गया है.
80 या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को ए प्लस ग्रेड की श्रेणी में रखा गया है. 33 फीसदी से कम अंक वाले को डी ग्रेड में रखा गया है. मौके पर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार शर्मा, संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक राजकुमार सिंह, जैक के सचिव महीप कुमार सिंह समेत जैक के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
ओवर ऑल ग्रेडिंग
कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में सौ अंक की हुई थी. हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी के 20-20 प्रश्न पूछे गये थे. परीक्षा एक दिन एक पाली में हुई थी. पांचों विषय मिलाकर 100 अंक की परीक्षा हुई थी. रिजल्ट में विद्यार्थियों को विषयवार ग्रेड के बदले ओवर ऑल ग्रेड दिया गया है. परीक्षार्थियों के प्राप्तांक को पांच ग्रेड में बांटा गया है. प्राप्तांक को ए प्लस, ए, बी, सी एवं डी ग्रेड में बांटा गया है.
68131 परीक्षार्थी को 80 फीसदी या उससे अधिक अंक व 33% से कम अंक वाले 75533 परीक्षार्थी
परीक्षार्थी यहां देखें रिजल्ट
परीक्षार्थी कक्षा आठ बोर्ड का अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.nic.in व www.jac.jhrkhand.gov.in पर देख सकते हैं. स्कूल अपना रिजल्ट भी डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है.
ऐसे की गयी है ओवर ऑल ग्रेडिंग
प्राप्तांक ग्रेड रिमार्क्स
80 फीसदी व इससे अधिक अंक ए प्लस एक्सीलेंट
79 से 60 फीसदी तक ए वेरी गुड
59 से 45 फीसदी तक बी गुड
44 से 33 फीसदी तक सी एवरेज
33 फीसदी से कम अंक डी मार्जिनल
एक नजर में कक्षा आठ का रिजल्ट
कुल परीक्षार्थी 489852
पास परीक्षार्थी 414319
33% से कम अंक 75533
पास प्रतिशत 84.58
68131 विद्यार्थी को ए प्लस ग्रेड मिला
राज्य में कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में 68131 विद्यार्थी को ए प्लस ग्रेड मिला है. राज्य में सबसे अधिक 147517 विद्यार्थी ए ग्रेड में हैं. इनका प्रतिशत 30.32 फीसदी रहा है.
ग्रेड परीक्षार्थी प्रतिशत
ए प्लस 68131 13.91
ए 148517 30.32
बी 111338 22.73
सी 86333 17.62
डी 75533 15.42
कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में हजारीबाग का रिजल्ट राज्य में सबसे बेहतर रहा. हजारीबाग के 91.78 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे. वहीं जामताड़ा का रिजल्ट सबसे खराब रहा. जामताड़ा के 69.20 फीसदी परीक्षार्थी ही पास कर सकें. कोडरमा राज्य में दूसरे व रांची तीसरे स्थान पर रहा. राज्य के 24 जिला में से पांच पांच जिला का रिजल्ट 80 फीसदी से कम है.
जिला रिजल्ट
हजारीबाग 91.78%
कोडरमा 91.41%
रांची 90.96%
गोड्डा 90.58%
गिरिडीह 89.44%
चतरा 87.87%
धनबाद 87.67%
पलामू 86.67%
रामगढ़ 86.09%
गढ़वा 85.41%
सिमडेगा 84.05%
खूंटी 83.56%
साहेबगंज 83.28%
बोकारो 83.01%
दुमका 82.65%
सरायकेला 82.56%
देवघर 80.44%
पूर्वी सिंहभूम 80.40%
लोहरदगा 79.27%
पाकुड़ 75.31%
लातेहार 73.39%
प सिंहभूम 71.98%
जामताड़ा 69.20%

Next Article

Exit mobile version