7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मरम्मत के दौरान नहीं गुल होगी पूरे इलाके की बिजली

रांची : मामूली फॉल्ट के नाम पर बार-बार होनेवाले पावर कट से राजधानीवासियों को जल्द ही निजात मिल जायेगी. रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीलरेटेड पावर डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म्स प्रोग्राम (आरएपीडीआरपी) के तहत रांची के वितरण ट्रांसफॉर्मरों में एरियल ब्रेक स्विच (एबी स्विच) लगाने का काम 100 फीसदी पूरा कर लिया गया है. इसके बाद अब जिस क्षेत्र में […]

रांची : मामूली फॉल्ट के नाम पर बार-बार होनेवाले पावर कट से राजधानीवासियों को जल्द ही निजात मिल जायेगी. रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीलरेटेड पावर डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म्स प्रोग्राम (आरएपीडीआरपी) के तहत रांची के वितरण ट्रांसफॉर्मरों में एरियल ब्रेक स्विच (एबी स्विच) लगाने का काम 100 फीसदी पूरा कर लिया गया है. इसके बाद अब जिस क्षेत्र में खराबी आयेगी, केवल उसी इलाके की बिजली काटी जायेगी.
एक फीडर के अधीन औसतन 30 ट्रांसफॉर्मर होते हैं. अब तक जिस व्यवस्था के तहत काम हो रहा है, उसके तहत अगर एक ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट होता है, तो उसकी मरम्मत के लिए पूरे फीडर को शट डाउन करना पड़ता है.
लेकिन, नयी व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई वाले क्षेत्र के बहुत छोटे से हिस्से में ही बिजली काटी जायेगी. योजना के तहत एबी स्विच बिजली आपूर्ति में एक महत्वपूर्ण हिस्सा साबित होगा. अधीक्षण अभियंता अजित कुमार की मानें, तो राजधानी में इस योजना के पूरा होने के साथ ही इस एरिया बोर्ड में एपीडीआरपी का 90 फीसदी कार्य को पूरा कर लिया गया है. यह भविष्य में लोकल फॉल्ट के नाम पर घंटों पावर कट की समस्या से मुक्ति दिलायेगा.
बारिश के मौसम में मिलेगी राहत : एबी स्विच ट्रांसफॉर्मर या ट्रांसफॉर्मर के सटे एरिया में लगाया गया है. अगर किसी ट्रांसफाॅर्मर में या उसके अधीन एरिया में कोई फॉल्ट हुआ, तो उसकी बिजली कट कर फॉल्ट की मरम्मत की जायेगी. बारिश के मौसम में होनेवाली बड़ी खराबी की पहचान भी एबी स्विच के माध्यम से कर ली जायेगी. मौजूदा समय में बारिश के समय तार गिरने या ब्रेक डाउन होने से रात में फॉल्ट ढूढ़ने के लिए घंटों पेट्रोलिंग करनी पड़ती है.
बिजली वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके तहत सप्लाई यंत्रों के रखरखाव और उन्हें हाइटेक करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये जा रहे हैं. बड़ी इमारतों के अंदर और बाहर के सभी ट्रांसफार्मरों में नये इंसुलेटर के साथ ही एबी स्विच भी लगाये गये हैं.
आेम शंकर मेहता, अभियंता, प्रोजेक्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें