रांची : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतार सकता है संयुक्त मोर्चा

रांची : जन आंदोलनों के संयुक्त मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने मुद्दे रखे हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए संयोजक दयामनी बारला, कुमार चंद्र मार्डी, जेरोम जेराल्ड कुजूर व समीर तोपनो ने प्रेस क्लब सभागार में बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मोर्चा अपने प्रत्याशी उतारने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 8:44 AM
रांची : जन आंदोलनों के संयुक्त मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने मुद्दे रखे हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए संयोजक दयामनी बारला, कुमार चंद्र मार्डी, जेरोम जेराल्ड कुजूर व समीर तोपनो ने प्रेस क्लब सभागार में बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मोर्चा अपने प्रत्याशी उतारने पर गंभीरता से विचार कर रहा है.
उन्होंने बताया कि इस मोर्चा में नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज, भूमि बचाओ मंच, कोयलकारो जन संगठन, आदिवासी-मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच, एनएपीएम व आदिवासी एकता मंच सहित 19 संगठन जुड़े हैं, जो पूरे राज्य में कार्यरत है़ं
क्या हैं मोर्चा के मुद्दे : पत्थलगड़ी मामले में 29 केस दर्ज कर 150 चिह्नित ग्रामीणों व 15 हजार अज्ञात निर्दोष ग्रामीणों को प्रताड़ित किया गया है, उन्हें न्याय दिलाना है़
मर्ज करने के नाम पर बंद किये सरकारी स्कूलों को पुन: खुलवाना और उनका इस्तेमाल सिर्फ शिक्षा के लिए सुनिश्चित कराना़, मानव तस्करी समाप्त कराना व रेस्क्यू किये गये लोगों के रोजगार की व्यवस्था कराना़, आदिवासी-मूलवासी युवाओं को रोजगार के लिए बिना शर्त पांच लाख उपलब्ध कराना़, ग्रामसभा को शिक्षा व स्वास्थ्य पर पूर्ण नियंत्रण और बालू घाट, खनन कार्य, ठेकेदारी में 80 फीसदी हिस्सेदारी दिलाना़, आदिवासियों को उनकी गैर मजरुआ जमीन का मालिकाना हक दिलाना आदि.

Next Article

Exit mobile version