रांची : 50 लाख लोगों की नौकरी छीन ली गयी : सुबोधकांत

सुबोधकांत ने ईचागढ़ के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया रांची : महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने ईचागढ़ विधानसभा के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया. बैठक कर वोट मांगा. कहा कि भाजपा झूठ की खेती करती है. वोट लेने के लिए पिछले चुनाव में प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 8:37 AM
सुबोधकांत ने ईचागढ़ के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया
रांची : महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने ईचागढ़ विधानसभा के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया. बैठक कर वोट मांगा. कहा कि भाजपा झूठ की खेती करती है. वोट लेने के लिए पिछले चुनाव में प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था. लेकिन, मोदी सरकार के शासनकाल में 50 लाख लोगों की नौकरी छीन ली गयी.
मोदी सरकार में विकास का कोई काम नहीं हुआ. छोटी पूंजी का जुगाड़ कर व्यापार करनेवाले लाखों परिवारों और व्यापार करनेवाले छोटे दुकानदारों काे जीएसटी लगाकर मारने का काम किया गया. देश में बेरोजगारी दर छह प्रतिशत से ऊपर हो गयी है. यह पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है. श्री सहाय ने भाजपा सरकार से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया.
वह परगामा, जानुम, औड़िआ, सिरूम हॉट, कुकड़ू इचाडीह, लेटमाडीह, फुलवारी, आदरडीह, तिरुलडीह, चौड़ा, मुंडा टोली, सोरो, तूता, सितू, टीकर बाजार, देवला टांड़, आमड़ा, नदीसाईं, गुदड़ी, गोरांग कोचा, बांदू, पातकुम, लेपाटांड, चिमटीआ और मोईसारा आदि गांवों में गये. इस दौरान माधव सिंह मानक, हकीम चंद्र महतो, अरविंद सिंह मलखान, देवाशीष राय, सुनील महतो, गुरुचरण किस्कू, सुकुमार गोरय, अनूप महतो, एलबी सिंह समेत महागठबंधन के कई कार्यकर्ता उनके साथ थे.

Next Article

Exit mobile version