फुरकान अंसारी ने महागठबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा, गोड्डा में कमजोर है महागठबंधन प्रत्याशी, निर्दलीय लडूंगा, सहमति दे आलाकमान
गोड्डा में कमजोर है महागठबंधन प्रत्याशी निर्दलीय लडूंगा, सहमति दे आलाकमान रांची : कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने महागठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है़ उन्होंने कहा है कि गोड्डा में यूपीए महागठबंधन का प्रत्याशी कमजोर है़ इस उम्मीदवार से कभी भी भाजपा प्रत्याशी को हराया नहीं जा सकता है़ क्षेत्र की जनता […]
गोड्डा में कमजोर है महागठबंधन प्रत्याशी निर्दलीय लडूंगा, सहमति दे आलाकमान
रांची : कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने महागठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है़ उन्होंने कहा है कि गोड्डा में यूपीए महागठबंधन का प्रत्याशी कमजोर है़ इस उम्मीदवार से कभी भी भाजपा प्रत्याशी को हराया नहीं जा सकता है़ क्षेत्र की जनता की मांग है कि मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडू़ं केवल मुसलिम ही नहीं, बल्कि हर वर्ग के लोगों की मांग है कि मैं प्रत्याशी बनू़ं श्री अंसारी ने कहा कि पार्टी केंद्रीय नेतृत्व मुझे सिंबल दे़ फ्रेंडली मुकाबला के लिए तैयार हो़ पार्टी सिंबल नहीं देती है,तो निर्दलीय लड़ने की सहमति दे़
उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं से आग्रह किया है कि मुझे निर्दलीय लड़ने की मौन सहमति दे़ं गोड्डी की जमीनी सच्चाई कुछ और है़
यहां के लोग न ही भाजपा को चाह रहे हैं और न ही महागठबंधन उम्मीदवार को चाह रहे है़ं महागठबंधन के उम्मीदवार की छवि साफ-सुथरी नहीं है़ पक्षपात, भेदभाव एवं अहंकारी के रूप में लोग इन्हें देखते है़ं
पोड़ैयाहाट के मतदाताओं का कहना है कि 20 वर्षों तक हमलोग इनको झेल चुके हैं और अब आगे झेलने की ताकत नहीं है़ श्री अंसारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री के रूप में भेदभाव, जातिवाद व मोटी रकम लेकर काफी लोगों को बहाल किया, जिसे गोड्डा के लोग भूलने को तैयार नहीं है़
उनका दिल साफ नहीं है़ आज भी लोग इन्हें भाजपाई के रूप में ही जानते है़ं अभी हाल के ही एक सर्वे में यह सामने आया है कि गोड्डा क्षेत्र के महागठबंधन उम्मीदवार सबसे कमजोर उम्मीदवार होंगे़ कांग्रेस नेता ने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से एक कमजोर उम्मीदवार भाजपा को कभी नहीं हरा सकता है़ लोगों की मानसिकता दोनों के ही खिलाफ है़ श्री अंसारी ने बताया कि पार्टी के आला नेताओं से फोन पर बात हुई है़ सोमवार को दिल्ली बुलाया गया है़ उन्होंने कहा कि आलाकमान से मिलने के तुरंत बाद ही अपना निर्णय सुना दूंगा़