रांची : रिम्स ऑडिटोरियम में 27 को होगी बैंड प्रतियोगिता

रांची : जिला प्रशासन मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत 27 अप्रैल को पिचफॉर्क 2.0 बैंड प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. बैंड प्रतियोगिता रिम्स ऑडिटोरियम में शाम साढ़े पांच बजे से शुरू होगी. प्रतिभागी 500 रुपये खर्च कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोजन का उद्देश्य युवाओं को मतदान के लिये जागरूक करना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 8:58 AM
रांची : जिला प्रशासन मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत 27 अप्रैल को पिचफॉर्क 2.0 बैंड प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. बैंड प्रतियोगिता रिम्स ऑडिटोरियम में शाम साढ़े पांच बजे से शुरू होगी.
प्रतिभागी 500 रुपये खर्च कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोजन का उद्देश्य युवाओं को मतदान के लिये जागरूक करना है. आवेदन फॉर्म डीईओ रांची या डीसी रांची के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है. इसके अलावा बैंड टीम को मेल आइडी pitchforkran@gmail.com पर लाइव या रिकॉर्ड की हुई प्रस्तुति भेजनी होगी. चयन प्रक्रिया के माध्यम से 10 टीमों का चयन प्रतियोगिता के लिये किया जायेगा. यही 10 टीमें रिम्स आॅडिटोरियम में लोगों के समक्ष अपनी प्रस्तुति पेश कर सकेंगी.
21 तक कर सकेंगे आवेदन
प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए बैंड टीम को 21 अप्रैल तक आवेदन कर देना होगा. आवेदन फॉर्म के साथ-साथ वीडियो और बैंड टीम का फोटो और लोगो भी भेजना होगा. इसके अलावा बैंड दल को अपनी प्रस्तुति के लिये चयनित गीत के बोल को भी भेजना होगा. जिला प्रशासन गीत के बोल का चयन करेगा ताकि कार्यक्रम में अनुशासन भंग न हो. साथ ही देशभक्ति की भावना से लोग प्रेरित हो सकें.

Next Article

Exit mobile version