रांची : स्कूलों में अंग्रेजी के शिक्षक नहीं, फेल हो रहे बच्चे

मध्य विद्यालय में भाषा प्रशिक्षित एक शिक्षक का पद सृजित कक्षा आठ में 29 फीसदी व नौ में 28 फीसदी परीक्षार्थी फेल रांची : राज्य में सरकारी स्कूलों के बच्चे अंग्रेजी में पिछड़ रहे हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित कक्षा आठ व नौ की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक बच्चे अंग्रेजी में फेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 8:59 AM
मध्य विद्यालय में भाषा प्रशिक्षित एक शिक्षक का पद सृजित
कक्षा आठ में 29 फीसदी व नौ में 28 फीसदी परीक्षार्थी फेल
रांची : राज्य में सरकारी स्कूलों के बच्चे अंग्रेजी में पिछड़ रहे हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित कक्षा आठ व नौ की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक बच्चे अंग्रेजी में फेल हुए हैं. राज्य के मध्य विद्यालयों में अंग्रेजी विषय में शिक्षकों की कमी है. कक्षा नौ में 28 व आठ में 29 फीसदी बच्चे फेल हो गये थे. शिक्षकों की कमी का असर रिजल्ट पर पड़ रहा है. कक्षा आठ व नौ ही नहीं, बल्कि मैट्रिक में अंग्रेजी में विद्यार्थी बेहतर नहीं कर पाते हैं. मैट्रिक में अंग्रेजी को अनिवार्य विषय में शामिल भी नहीं किया गया है.
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत राज्य के सभी मध्य विद्यालयों में तीन स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक का होना अनिवार्य है. इसमें एक शिक्षक भाषा का होना है. सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से अंग्रेजी की पढ़ाई होती है, पर अंग्रेजी की पढ़ाई के विषय विशेषज्ञ शिक्षक नहीं है. मध्य विद्यालय में भाषा में स्नातक प्रशिक्षित एक शिक्षक की नियुक्ति का प्रावधान है.
मध्य विद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू की पढ़ाई होती है. शिक्षकों के पद में यह चिह्नित नहीं किया गया है कि किसी भाषा के कितने शिक्षक होंगे, ऐसे में राज्य में लगभग 90 फीसदी मध्य विद्यालयों में हिंदी के शिक्षक हैं. अंग्रेजी व संस्कृत के शिक्षक विद्यालयों में नहीं हैं. इस कारण दोनों विषय की पढ़ाई प्रभावित होती है. विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों के लिए अलग से पद चिह्नित किये गये हैं.
शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
शिक्षकों को अंग्रेजी के पठन-पाठन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. इसके लिए ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय ने झारखंड शिक्षा परियोजना ने एमओयू किया था. शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के बाद उनकी परीक्षा भी ली गयी है. शिक्षकों को अंग्रेजी के पठन-पाठन की जानकारी दी गयी.
टेट में अब शामिल होगा संस्कृत
शिक्षक पात्रता परीक्षा में संस्कृत को शामिल किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में संस्कृत को शामिल करने का प्रस्ताव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा था. शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली में संशोधन किया जा रहा है. नयी नियमावली में संस्कृत को शामिल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version