Advertisement
रांची : सीमित संसाधनों में भी बेहतर काम कर रहे रिम्स के डॉक्टर
रिम्स में इलाज कराने गये डॉ केके सिन्हा ने कहा रांची : प्रसिद्ध न्यूरो फिजिसियन डॉ केके सिन्हा गुरुवार को रिम्स के इएनटी विभाग में कान की सफाई कराने रिम्स पहुंचे थे. उनके शिष्य डॉ डीके झा स्वयं व्हील चेयर पर लेकर उनको इएनटी विभाग में ले गये. कान की सफाई होने के बाद रिम्स […]
रिम्स में इलाज कराने गये डॉ केके सिन्हा ने कहा
रांची : प्रसिद्ध न्यूरो फिजिसियन डॉ केके सिन्हा गुरुवार को रिम्स के इएनटी विभाग में कान की सफाई कराने रिम्स पहुंचे थे. उनके शिष्य डॉ डीके झा स्वयं व्हील चेयर पर लेकर उनको इएनटी विभाग में ले गये.
कान की सफाई होने के बाद रिम्स से निकलते समय डॉ केके सिन्हा ने कहा कि जब रिम्स में उनके समय से अब मरीजों की संख्या 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. सीमित संसाधन में रिम्स के डॉक्टर मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान कर रहे हैं. यह तारीफ के काबिल है. गौरतलब है कि 15 अप्रैल को भी डॉ सिन्हा रिम्स के इएनटी ओपीडी में कान दिखाने आये थे, जहां विभागाध्यक्ष डॉ पीके सिंह ने उनको देखने के बाद कान की सफाई कराने का आग्रह किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement