रांची : एंटी हाइजैकिंग मॉक ड्रिल : विमान को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया
रांची : एयरपोर्ट परिसर में गुरुवार को एंटी हाइजैकिंग मॉक ड्रिल किया गया. इसके तहत विमान के चालक ने एटीसी को सूचना दी कि उनके विमान का अपहरण कर लिया गया है अौर तत्काल इसका लैडिंग यहां करायी जाये. अनुमति मिलने के बाद विमान को उतारा गया. उधर, विमान के हाइजैक होने की सूचना मिलने […]
रांची : एयरपोर्ट परिसर में गुरुवार को एंटी हाइजैकिंग मॉक ड्रिल किया गया. इसके तहत विमान के चालक ने एटीसी को सूचना दी कि उनके विमान का अपहरण कर लिया गया है अौर तत्काल इसका लैडिंग यहां करायी जाये. अनुमति मिलने के बाद विमान को उतारा गया.
उधर, विमान के हाइजैक होने की सूचना मिलने के बाद सभी अधिकारी सतर्क हो गए और अपने-अपने स्तर से प्रयास करने लगे. सभी ने मिलकर यात्रियों को सुरक्षित अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया. इसमें सीआइएसएफ, झारखंड जगुआर सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
मच्छरों की रोकथाम के लिए की गयी फॉगिंग
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर में मच्छरों की रोकथाम के लिए गुरुवार को फॉगिंग की गयी. साथ ही कीटनाशक का भी छिड़काव किया गया. एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा कि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर एक दिन के अंतराल पर यहां फॉगिंग करायी जा रही है.
इसका तत्काल प्रभाव देखने को मिल रहा है. वहीं आसपास के इलाकों में मच्छरों की संख्या कम करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया है. मांग की गयी है कि वह आसपास के इलाके में भी फॉगिंग कराये. साथ ही एयरपोर्ट के आसपास झाड़ियों की कटाई और नालियों की साफ-सफाई का भी आग्रह किया गया है