मांडर : एएनएम की चेन झपट बाइक सवार उचक्के फरार
गोद में बच्चे को लेकर ड्यूटी पर जा रही थी एएनएम मांडर : मांडर-बुढ़मू मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय के समीप गुरुवार को सरेआम चेन छिनतई की घटना हुई. यहां बाइक सवार दो उचक्के अनिमा पुष्पा लकड़ा नामक एएनएम के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गये. घटना पूर्वाह्न लगभग 10 बजे की […]
गोद में बच्चे को लेकर ड्यूटी पर जा रही थी एएनएम
मांडर : मांडर-बुढ़मू मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय के समीप गुरुवार को सरेआम चेन छिनतई की घटना हुई. यहां बाइक सवार दो उचक्के अनिमा पुष्पा लकड़ा नामक एएनएम के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गये. घटना पूर्वाह्न लगभग 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि भुक्तभोगी अनिमा पुष्पा लकड़ा मांडर बस्ती की ही रहने वाली है और रेफरल अस्पताल परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है.
वह घर से अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर पैदल ही ड्यूटी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी. इसी क्रम में बाइक सवार दो उचक्कों ने पीछे से उसके गले से चेन झपट लिया व बुढ़मू की ओर भाग निकले. चेन की कीमत 40 हजार रुपये बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर मांडर पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए कई रास्तों में नाकाबंदी भी की. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस उनके सुराग के लिए घटनास्थल के निकट एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.