हाइवे पेट्राेलिंग की दाे टीमों के 10 पुलिसकर्मी निलंबित

रांची : राजधानी में देर रात हुलिया बदल कर जब दो प्रशिक्षु आइपीएस अफसर और डीएसपी रैंक के दो अधिकारी चेकिंग करने निकले, तब हाइवे की सुरक्षा में तैनात हाइवे पेट्रोलिंग की एक टीम के जवान वाहन चालकों से वसूली करते पकड़े गये. वहीं दूसरी ओर हाइवे पेट्रोलिंग की दूसरी टीम के सदस्य ताश खेलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2019 2:53 AM

रांची : राजधानी में देर रात हुलिया बदल कर जब दो प्रशिक्षु आइपीएस अफसर और डीएसपी रैंक के दो अधिकारी चेकिंग करने निकले, तब हाइवे की सुरक्षा में तैनात हाइवे पेट्रोलिंग की एक टीम के जवान वाहन चालकों से वसूली करते पकड़े गये. वहीं दूसरी ओर हाइवे पेट्रोलिंग की दूसरी टीम के सदस्य ताश खेलते मिले.

इसके अलावा चेकिंग के दौरान पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मी सोते हुए पाये गये. हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात पुलिसकर्मियों के पास से अफसरों ने ताश के पत्ते भी बरामद किये. इसके बाद एसएसपी ने हाइवे पेट्रोलिंग-एक और 12 के 10 जवानाें की टीम को निलंबित कर दिया है.
कुछ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही : खेलगांव के पास स्थित लालगंज में जांच के लिए निकले अफसरो को चेकिंग के दौरान पीसीआर-30 में प्रतिनियुक्त सिपाही ईश्वर टुडू सोते हुए मिला था, जबकि सामलौंग में पीसीआर-20 में तैनात जमादार गुरुचरण सिंह पीसीआर वैन से बाहर घूम रहे थे.श्‍
उसी जगह हवलदार बंधन उरांव, सिपाही पवन कुमार, सुबोध कुमार व अरुण कुमार दास सो रहे थे. इसके बाद पीसीआर के पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी. एसएसपी ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है.
चेकिंग के दौरान पीसीआर 30 और 20 के पुलिसकर्मी सोते हुए पाये गये, हुए निलंबित
जिन लापरवाह पुलिसवालों को निलंबित किया गया है, उनमें हाइवे पेट्रोलिंग-1 के एएसआइ अजय कुमार, सिपाही बिहारी उरांव, राजीव मोहन झा, संजीव कुमार और चालक प्रदीप कुजूर शामिल हैं, जबकि हाइवे पेट्रोलिंग-12 में निलंबित लोगों में एसआइ जनेश्वर राम, हवलदार सुजीत सिंह, सिपाही राम प्यारे राम, मनोज सिंह और चालक कमलेश शर्मा शामिल हैं.
नामकुम-तुपुदाना रोड में वसूली कर रही थी हाइवे पेट्रोलिंग-01
जानकारी के अनुसार दो प्रशिक्षु आइपीएस अमित रेणु और अंजनी अंजन तथा डीएसपी रैंक के दो अधिकारियों को एसएसपी ने कुछ दिन पूर्व क्राइम कंट्रोल के दृष्टिकोण से हुलिया बदल कर हाइवे पेट्रोलिंग की टीम और पीसीआर की चेकिंग करने की जिम्मेवारी सौंपी थी.
अमित रेणु वर्तमान में डीएसपी मुख्यालय-01 और अंजनी नामकुम थाना में पदस्थापित हैं. दोनों प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी और दोनों डीएसपी कुछ दिन पूर्व हुलिया बदल कर एसएसपी के निर्देश पर देर रात चेकिंग करने निकले.
तब नामकुम-तुपुदाना रोड में तैनात हाइवे पेट्रोलिंग-01 की टीम में शामिल पुलिसकर्मी वाहन चालकों को रोक कर उनसे वसूली करते मिले. पुलिसकर्मियों ने सही तरीके से वर्दी भी नहीं पहनी थी. वहीं हाइवे पेट्रोलिंग-12 में तैनात पुलिसकर्मी भुसूर पेट्रोल पंप के पास एक पेड़ के नीचे बैठ कर कर ताश खेल रहे थे.
एसएसपी ने मांगी थी रिपोर्ट
चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य जवान दोनों वरीय अधिकारियों के साधारण लिबास में होने के कारण नहीं पहचान पाये थे. जब आरोपी पुलिसकर्मियों ने इन अधिकारियों ने टोका, तब उन्हें इस बात एहसास था कि दोनों साधारण आदमी होंगे, लेकिन जब पता चला कि दोनों वरीय पुलिस अफसर हैं, तब सभी पुलिसकर्मी माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगे. पहली गलती की बात कह कर छोड़ देने की गुजारिश की और भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने की बात कही.
इसके बाद दोनों पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी एसएसपी को दी. इसके बाद एसएसपी ने उनसे रिपोर्ट मांगी, ताकि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इन मामलों में रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version