रांची/कुड़ू/किस्को : जंगल से बाहर आये एक भालू ने लोहरदगा जिले के तीन प्रखंडों में उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन ग्रामीणों पर हमला कर दिया. हमले में कमले निवासी अधेड़ रमेश साहू की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये़.गंभीर रूप से घायल सलीम अंसारी का इलाज रिम्स में चल रहा है. जबकि, दो लोगों का लोहरदगा और दो लोगों का इलाज किस्को में चल रहा है.
बताया जाता है कि अलसुबह बड़कीचांपी के जंगल से भटक कर एक भालू कमले गांव पहुंचा. सुबह लगभग पांच बजे भालू ने रमेश साहू पर हमला कर दिया. इससे रमेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने उन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद भालू सुबह लगभग छह बजे लोहरदगा सदर प्रखंड के कुर्से गांव पहुंचा. खेत में लगी फसल देखने जा रहे कुर्से निवासी सलीम अंसारी पर भालू ने हमला कर दिया. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये.
उनका पूरा चेहरा क्षत विक्षत हो गया. उन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. इसके बाद भालू ने पुन: कुर्से कुंबाटोली निवासी उपेंद्र पहान पर हमला कर घायल कर दिया. उपेंद्र का इलाज लोहरदगा में चल रहा है. लोहरदगा से निकल कर भालू किस्को प्रखंड पहुंचा. यहां अंबाटोली निवासी गुफरान अंसारी पर हमला कर दिया.