प्रभु यीशु के उपदेशों को जीवन में करें आत्मसात
इटकी : गुड फ्राइडे पर चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा हुई. मानव कल्याण के लिए क्रूस पर लटके यीशु के सात उपदेश की चर्चा की गयी. सीएनआइ चर्च में पादरी पुरोहित निकोलस नाग व सहायक पुरोहित विराज बरवा के नेतृत्व में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में कहा गया कि प्रभु यीशु ने क्रूस पर लटकाने […]
इटकी : गुड फ्राइडे पर चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा हुई. मानव कल्याण के लिए क्रूस पर लटके यीशु के सात उपदेश की चर्चा की गयी. सीएनआइ चर्च में पादरी पुरोहित निकोलस नाग व सहायक पुरोहित विराज बरवा के नेतृत्व में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में कहा गया कि प्रभु यीशु ने क्रूस पर लटकाने वाले लोगों को भी क्षमा कर दिया. वक्ताओं ने यीशु के सात उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता जतायी.
प्रार्थना सभा में पीटर मिंज, प्रीतम खलखो, मरियम खलखो, अनंता दादेल, निशित तिग्गा, अनूप टोप्पो, सीमा मिंज, अनिल खलखो सहित मसीही समुदाय के लोग शामिल थे. इधर महुआ टोली व रानीखटंगा स्थित जीइएल चर्च में भी विशेष आराधना सभा हुई.